देश में मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो गया है। कोल्ड वेव के कारण दिल्ली-UP समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है। पहाड़ी इलाके उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हो रही लगातार बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं, आज सोमवार को दिल्ली की सुबह हल्की बूंदाबांदी से हुई।
मौसम विभाग ने आज दिल्ली में बारिश होने का अनुमान लगाया है। राष्ट्रीय राजधानी में सुबह कोहरे की चादर छाई रही, जिससे सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शहर में सुबह सर्द रही और न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बीच, मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से लेकर न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।
शीत लहर और घने कोहरे का पूर्वानुमान
बारिश के अलावा, 24 और 25 दिसंबर को दिल्ली एनसीआर में शीत लहर और घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कड़ाके की ठंड और उसके अगले दिन तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है।
मौसम पूर्वानुमानों के अनुसार, 26, 27 और 28 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहने के साथ-साथ और बारिश होने की संभावना है। इन दिनों लगातार बारिश के कारण शीत लहर बढ़ने की संभावना है, जिससे इलाका और भी ठंडा हो जाएगा।
दिल्ली में कैसा रहा प्रदूषण का स्तर?
दिल्ली एनसीआर में AQI अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। दिल्ली का AQI 445 है। वहीं, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव का AQI 10, 287 और 290 है। बता दें कि दिल्ली अभी भी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण IV के अंतर्गत है।
अन्य राज्यों का मौसम अपडेट
मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों में 24 से 26 दिसंबर के दौरान शीत लहर की स्थिति की संभावना है। इसके अलावा IMD ने उत्तर प्रदेश के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 23 और 24 दिसंबर को यूपी में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। पंजाब की बात करें तो यहां भी घना कोहरा छाया रहेगा। कोहरे का येलो अलर्ट 25 दिसंबर तक रहेगा।