logo

GRAP-4 के बाद दिल्ली-NCR की हवा कितनी साफ? खुद देखें आंकड़ा

दिल्ली में शुक्रवार सुबह हल्की ठंड महसूस हुई। वहीं, देश की राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में अभी भी प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा है।

Delhi air pollution 373 AQI

दिल्ली प्रदूषण, Image Credit: PTI

दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है। शुक्रवार सुबह 7 बजे AQI 373 दर्ज किया गया। आज भी राजधानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम सहित अन्य इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 पार हो चुका है जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है।

 

ठंड के साथ धुंध भरी सुबह के बीच शहर के 38 निगरानी स्टेशनों में से 9 ने AQI रीडिंग को 'गंभीर' श्रेणी में बताया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, आनंद विहार, बवाना, जहांगीरपुरी, मुंडका, नेहरू नगर, शादीपुर, सोनिया विहार, विवेक विहार और वजीरपुर का AQI 
 'गंभीर' श्रेणी में रहा। 

कब आएगा सुधार?

माना जा रहा है कि इस हफ्ते के अंत तक हवा में मामूली सुधार देखा जा सकता है। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार कई कड़े कदम उठा रही हैं। इसके साथ ही दिल्ली में ग्रैप 4 को लागू कर दिया गया है। हवा कितनी साफ और प्रदूषित है यह 0-500 के पैमान के आधार पर बताया जाता है। अगर 0 से 50 के बीच AQI है तो इसे अच्छा माना जाता है। वहीं, 51 से 100 के बीच AQI को संतोषजनक, 101 से200 के बीच AQI को मध्यम, 201-300 के बीच AQI को खराब, 301-400 को बहुत खराब, 401-450 को गंभीर और 450 से ऊपर को बेहद गंभीर माना जाता है। 

स्कूल कब तक रहेंगे बंद?

बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, मेरठ और हापुड़ समेत कई शहरों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं और ऑनलाइन क्लास चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इन शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) काफी खराब हो गया है, जिसके चलते यह फैसला लेना पड़ा। 

 

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया कि शनिवार को तत्काल प्रभाव से ग्रेड 4 के उपाय लागू कर दिए गए। शुरुआत में कक्षा 10 और 12 को छोड़कर सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद कक्षा 10 और 12 के स्कूल भी बंद कर दिए गए। 

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap