महाराष्ट्र में काफी उठापटक के बाद इस बात का फैसला हो गया है कि देवेंद्र फडणवीस सीएम बनेंगे। इसी के साथ ही कई दिनों से चल रही राजनीतिक उठापटक पर भी विराम लग गया, लेकिन एक सवाल अभी भी बना हुआ था कि क्या एकनाथ शिंदे खुद कैबिनेट में शामिल होंगे कि नहीं और यदि शामिल होंगे तो कौन सा विभाग लेंगे और क्या वह डिप्टी सीएम बनेंगे कि नहीं?
लेकिन अब इन कयासों पर भी विराम लग गया है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनने को तैयार हो गए हैं।
दरअसल, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद फडणवीस, एकनाथ शिंदे और पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मीडिया ने पूछा कि क्या वह डिप्टी सीएम बनेंगे तो वह सवाल को टाल गए थे।
गृह मंत्रालय के लिए अड़े
सूत्रों के हवाले से खबर है कि शिंदे डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार हो गए हैं लेकिन अभी भी गृह मंत्रालय के लिए अड़े हुए हैं। हालांकि, इस बात की संभावना कम ही है कि बीजेपी इस पर समझौता करेगी क्योंकि आज तक बीजेपी जब भी सरकार में रही है तब-तब उसने गृह मंत्रालय को अपने पास रखा है।
मौजूदा सरकार में भी जब देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम थे तो भी गृह मंत्रालय उन्हीं के पास था। इसके पहले जब संयुक्त शिवसेना के साथ बीजेपी ने सरकार ने बनाई थी तब भी ऐसा कहा जा रहा था कि उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के लिए गृहमंत्रालय मांगा था लेकिन बीजेपी ने मना कर दिया था।
उस वक्त इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि अगर शिवसेना के खाते में गृह मंत्रालय जाता तो एकनाथ शिंदे को ही गृहमंत्री बनाया जाता क्योंकि वे उद्धव के काफी करीबी माने जाते थे।
अजित बोले- मैं तो ले रहा शपथ
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब डिप्टी सीएम के पद की शपथ लेने पर सवाल किया गया तो अजित पवार ने कहा कि कोई ले रहा या नहीं, ये अलग बात है । इन लोगों का शाम तक तय होगा लेकिन मैं तो कल शपथ ले रहा हूं यह तय है। इस पर शिंदे ने भी हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि अजित दादा को दिन में और शाम को शपथ लेने का अनुभव है।
क्या बोले फडणवीस
महायुति को बहुमत मिलने के बाद से ही जब से देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने की बात आ रही थी तब से न ही बीजेपी की तरफ से कोई बयान आ रहा था और न ही देवेंद्र फडणवीस की तरफ से, लेकिन अब 4 दिसंबर को बीजेपी के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद वह काफी ऐक्टिव हो गए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम तीनों नेता एक हैं।
डिप्टी सीएम और सीएम सिर्फ तकनीकी पद हैं, कौन-कौन शपथ लेगा यह शाम तक बता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैंने एकनाथ जी से डिप्टी सीएम बनने और सरकार में शामिल होने का अनुरोध किया है।
शिंदे ने भी कहा कि हमारा ध्यान इस बात पर है ही नहीं कि मुझे क्या मिल रहा है, हमारे मन में यही धारणा थी कि महाराष्ट्र को क्या मिला। उन्होंने कहा कि पिछली बार देवेंद्र फडणवीस ने मेरे नाम की सिफारिश की थी, इस बार मैं उनके नाम की सिफारिश कर रहा हूं।