logo

ट्रेंडिंग:

पूर्व RBI गवर्नर शक्तिकांत दास PM मोदी के प्रधान सचिव-2 नियुक्त

कैबिनेट की अपॉइंटमेंट्स कमेटी ने अधिसुचना में कहा है कि शक्तिकांत दास की यह नियुक्ति प्रधानमंत्री मोदी के पूरे कार्यकाल तक या अगले आदेश तक रहेगी।

Shaktikanta Das

शक्तिकांत दास। Photo Credit- PTI

केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'प्रधान सचिव-2' नियुक्त किया गया है। दास की नियुक्ति को लेकर सरकारी ने शनिवार को अधिसूचना जारी की। 

 

कैबिनेट की अपॉइंटमेंट्स कमेटी ने अधिसुचना में कहा है कि शक्तिकांत दास की यह नियुक्ति प्रधानमंत्री मोदी के पूरे कार्यकाल तक या अगले आदेश तक रहेगी।

 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस MLAs के लिए में विधानसभा में पहुंचा टिफिन, जानें मेन्यू कार्ड

 

इसके अलावा नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम का कार्यकाल भी एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। उनका कार्यकाल 24 फरवरी, 2025 से शुरू होगा। सुब्रह्मण्यम साल 1987 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। उनको फरवरी 2023 में दो साल के लिए नीति आयोग का सीईओ नियुक्त किया गया था।

 

2018 में वित्त मंत्रालय के सचिव बने

 

इससे पहले 67 साल के शक्तिकांत दास दिसंबर 2018 से छह साल तक आरबीआई के गवर्नर बनाए गए थे। उससे पहले वह वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव थे। दास 1980 के तमिलनाडु कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं। उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफा देने के बाद वह 2018 में रिजर्व बैंक के गवर्नर बनाए गए थे। दास ने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास में मास्टर डिग्री और बर्मिंघम विश्वविद्यालय से लोक प्रशासन में पोस्ट ग्रेजुएशन की है

 

यह भी पढ़ें: POCSO ऐक्ट में आरोपी को जमानत, कहा- लड़की अपनी इच्छा से साथ में थी

 

शक्तिकांत दास उन्होंने वित्त, टैक्सेशन, उद्योग, बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकारों में महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है।

Related Topic:##RBI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap