logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली-श्रीनगर ट्रैक पूरा, जनवरी में पटरी पर दौड़ेगी; जानें टिकट-रूट

ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक प्रोजेक्ट का काम लगभग पूरा हो गया है। अगले साल जनवरी 2025 में दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बीच पहली सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने की उम्मीद है।

Udhampur-Srinagar-Baramulla link completed

ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक प्रोजेक्ट, Image Credit: X/ @AshwiniVaishnaw

कश्मीर को सीधे नई दिल्ली से जोड़ने वाले 271 किमी लंबे ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक प्रोजेक्ट लगभग पूरा हो गया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार (13 दिसंबर) को इसकी घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक का अंतिम ट्रैक निर्माण पूरा हो गया है। दरअसल, इस ट्रैक को तैयार करने में बीते एक साल से बड़ी बाधा आ रही थी। 3.2 किमी लंबी टी-33 टनल के सभी लीकेज बंद होने के साथ रेल ट्रैक भी पूरी तरह बिछा दिया गया है। 


इस ट्रैक की घोषणा करते हुए अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर लिखा, 'ऐतिहासिक मील का पत्थर, उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक पर अंतिम ट्रैक का काम पूरा हो गया है। माता वैष्णो देवी मंदिर की तलहटी में स्थित और कटरा को रियासी से जोड़ने वाली 3.2 किलोमीटर लंबी सुरंग टी-33 के लिए गिट्टी रहित ट्रैक का काम 13 दिसंबर 02:00 बजे सफलतापूर्वक पूरा हो गया।'

 

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन!

बता दें कि जनवरी 2025 में दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बीच पहली सीधी ट्रेन सेवा शुरू होगी। यह वंदे भारत ट्रेन का तीसरा संस्करण नई दिल्ली-श्रीनगर स्लीपर ट्रेन होगी, जो 800 किलोमीटर की यात्रा को 13 घंटे से भी कम समय में पूरा कर देगी। अगले महीने, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रियासी और कटरा के बीच 272 किलोमीटर लंबी विशाल उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के अंतिम 17 किलोमीटर हिस्से का आधिकारिक रूप से उद्घाटन किये जाने की उम्मीद है। 

 

 

आरामदायक हो जाएगा सफर

यूएसबीआरएल परियोजना के पूरा होने और कश्मीर और दिल्ली के बीच सीधी वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से इस क्षेत्र का देश के बाकी हिस्सों से संपर्क बेहतर होगा। लॉजिस्टिक मुद्दों को हल करने के अलावा, इससे आर्थिक विस्तार को बढ़ावा मिलेगा और यात्रा को बढ़ावा मिलेगा। यह रूट पहले दिल्ली और श्रीनगर को जोड़ने के बाद उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला तक पहुंच सकता है। विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल, प्रसिद्ध चिनाब ब्रिज भी इस ट्रैक का हिस्सा है और यह दिल्ली और श्रीनगर को जोड़ने वाले सुरम्य मार्ग को और भी सुंदर बना देगा।

 

दिल्ली-श्रीनगर रेल का इतिहास

प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के समय में, यूएसबीआरएल परियोजना को 1995 में 2,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर शुरू में मंजूरी दी गई थी। हालांकि, तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा 2002 में इसे राष्ट्रीय पहल के रूप में नामित किए जाने के बाद इसे गति मिली। 

 

दिल्ली और श्रीनगर के बीच ट्रेन का शेड्यूल और स्टॉप

यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 7 बजे रवाना होगी और अगले दिन 08:00 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। इस दौरान आपको कौन-कौन से रूट देखने को मिलेंगे: 

 

  • अंबाला में कैंट जंक्शन
  • लुधियाना जंक्शन
  • कठुआ
  • तवी जम्मू
  • सांगलदान बनिहाल, जिसे श्री माता वैष्णो देवी कटरा के नाम से भी जाना जाता है

दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली ट्रेन में टिकट की कीमत क्या होगी?

यात्रियों के पास तीन ऑप्शन होंगे

 

  • एसी 3 टियर (3ए): लगभग 2,000 रुपये
  • टू-टियर एसी (2ए): लगभग 2,500 रुपये
  • एसी क्लास I (1ए): लगभग 3,000 रुपये
Related Topic:#Indian railways

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap