अमेरिका में अडानी समूह की कंपनियों पर लगे आरोपों पर पहली बार अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने खुलकर बात की। उन्होंने कंपनी पर लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि ग्रुप की किसी भी कंपनी या व्यक्ति ने कोई गड़बड़ी नहीं की है।
गौतम अडानी ने कहा कि उन्हें फंसाने का प्रयास किया जा रहा हैं लेकिन इसके बावजूद वो और मजबूत होने के लिए प्रोत्साहित होते हैं। जयपुर में जेम एंड ज्वैलरी अवॉर्ड सेरेमनी में अडानी ने यह बात कहीं। उन्होंने अपने ऊपर आने वाली हर चुनौतियों और अनुभव को लेकर भी बात की। अडानी ने कहा कि हमने जितनी सफलताएं हासिल की हैं, उतनी ही चुनौतियों का भी सामना किया है।
US में लगे आरोपों पर क्या बोले अडानी?
यूएस में अडानी पर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा, 'अमेरिका से हमारे खिलाफ कुछ आरोप लगे थे लेकिन मैं यह साफ करना चाहता हूं कि अडानी ग्रुप का कोई भी व्यक्ति फ़ॉरेन करप्ट प्रैक्टिस के तहत किसी भी आरोप का सामना नहीं कर रहा है।
अडानी ने कहा कि तेजी से फैलती नकारात्मकता के बावजूद हमारी प्रगति को कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने आगे कहा कि जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं, वैसे-वैसे जांच-पड़ताल भी बढ़ती है। लेकिन असली सफलता यही है कि ऐसी जांच के बाद भी आप मजबूती से खड़े रहें।
'चुनौतियों से घबराने की जगह...'
अडानी ने कहा, 'हमारे सिद्धांतों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता हमेशा मजबूत रही है और यही हमें आगे बढ़ने की ताकत देती है।' अडानी ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि चुनौतियों से घबराने की जगह इससे सीखे। उन्होंने बताया कि अडानी ग्रुप इस मुश्किल समय को नए अवसर के रूप में देख रहा और आगे बढ़ रहा है।
बता दें कि गौतम अडानी पर सौर ऊर्जा परियोजना अनुबंधों के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को कथित तौर पर 250 मिलियन डॉलर से अधिक की रिश्वत देने की योजना में शामिल होने का आरोप लगाया गया है।