logo

ट्रेंडिंग:

'डिफेंस ऑपरेशन की कवरेज ना करे मीडिया', भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों को देश सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही के हित में यह सलाह जारी की है।

Media channels advisory

नरेंद्र मोदी। Photo Credit- PTI

भारत सरकार ने सभी मीडिया चैनलों से रक्षा अभियानों और भारतीय सुरक्षाबलों की आवाजाही और किसी भी कार्रवाई का लाइव प्रसारण को टीवी पर दिखाने के लिए मना किया है। इसको लेकर केंद्र सरकार ने एक आदेश जारी किया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों को देश सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही के हित में यह सलाह जारी की है। 

 

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है, 'राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में, सभी मीडिया मंचों, समाचार एजेंसियों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे रक्षा और अन्य सुरक्षा-संबंधी अभियानों से संबंधित मामलों पर रिपोर्टिंग करते समय पूरी जिम्मेदारी से काम लें और मौजूदा कानूनों और नियमों का कड़ाई से पालन करें।'

 

यह भी पढ़ें: 'गला काट देंगे' पाकिस्तानी अधिकारी ने किया इशारा, लंदन में मचा बवाल

 

 

रक्षा मामलों की रिपोर्टिंग को देखते हुए एडवाइजरी जारी

सरकार ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि इस तरह की लाइव वकरेज में सूचना देने से जाने-अनजाने में दुश्मनों को मदद मिल सकती है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद रक्षा मामलों पर रिपोर्टिंग को देखते हुए यह एडवाइजरी जारी की गई है। आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी की थी, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में ज्यादातर पर्यटक शामिल हैं।

 

करगिल युद्ध, 2008 के आतंकी हमले का दिया हवाला

 

एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि संवेदनशील जानकारी का समय से पहले खुलासा करने से अनजाने में दुश्मनों को मदद मिल सकती है और रक्षा अभियान और कर्मियों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। बता दें कि सरकार ने अपनी एडवाइजरी में करगिल युद्ध, 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले और कंधार विमान अपहरण जैसी पिछली घटनाओं का हवाला दिया है। कहा कि उस समय 'लाइव कवरेज से राष्ट्रीय हितों को लेकर प्रतिकूल परिणाम सामने आये थे।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap