नया साल आ गया है। दुनियाभर में लोगों ने 2025 का जोरदार स्वागत किया। अलग-अलग देशों में अलग-अलग टाइम जोन होने की वजह से नया साल अलग-अलग वक्त पर शुरू हुआ। दुनिया के सबसे पूरब में होने के कारण न्यूजीलैंड में सबसे पहले नया साल आता है। यहां भारत से 7.30 घंटे पहले नया साल आ जाता है। जबकि, अमेरिका में 9.30 घंटे बाद नए साल का जश्न मनाया जाएगा।
भारत में कड़ाके की सर्दी होने के बावजूद लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। नए साल का स्वागत करने के लिए लोग घरों से बाहर निकले। देश के कई हिस्सों से ऐसी तस्वीरें आईं, जहां लोगों ने सड़कों पर ही नए साल का जश्न मनाया।
राजधानी दिल्ली के हौज खास, कनॉट प्लेस और लाजपत नगर जैसे इलाकों में भारी भीड़ जुटी। इसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के भारी इंतजाम कर रखे थे। पंजाब के अमृतसर में लोगों ने स्वर्ण मंदिर पहुंचकर नया साल मनाया।
मध्य प्रदेशः महाकालेश्वर में उमड़ी भीड़
मध्य प्रदेश में कई जगहों पर नए साल का जश्न मनाया गया। राजधानी भोपाल में युवाओं ने क्लब पहुंचकर नए साल का स्वागत किया। वहीं, उज्जैन के महाकालेश्वर में भी साल के पहले दिन दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
जम्मू-कश्मीरः बर्फबारी में नए साल का जश्न
जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में इस वक्त जमकर बर्फबारी हो रही है। सोनमर्ग में लोगों ने बर्फबारी के बीच नया साल मनाया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की।
जगह-जगह हुई आतिशबाजी
देश के अलग-अलग हिस्सों में नए साल के जश्न के दौरान आतिशबाजी देखने को मिली। मुंबई के जुहू बीच, चौपाटी बीच और वर्सोवा बीच पर भारी भीड़ जुटी। मरीन ड्राइव पर आतिशबाजी देखने के लिए के लोग जुटे।
हिमाचल प्रदेश के मनाली में नए साल का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे। मनाली में सड़कों पर लोगों ने डांस और गाना गाकर नए साल का स्वागत किया। पश्चिम बंगाल में जहां मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर नए साल का स्वागत किया गया तो वहीं केरल के तिरुवनंतपुरम में जबरदस्त आतिशबाजी देखने को मिली।
लखनऊ में मना जश्न
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी नए साल का जबरदस्त स्वागत किया। लोगों ने सड़कों पर नाच-गाना गाकर नए साल का स्वागत किया।
सबसे पहले कहां हुआ नए साल का स्वागत
दुनिया में सबसे पहले किरीटीमाटी द्वीप पर नए साल का स्वागत हुआ। जब यहां नए साल का आगाज हुआ, तब भारत में दोपहर के 3.30 बजे रहे थे। इसके बाद न्यूजीलैंड में नए साल का आगाज हुआ।