logo

ट्रेंडिंग:

जगह-जगह जलजमाव, लोग परेशान, सड़क पर डूबी कार, बारिश से बेहाल दिल्ली

दिल्ली के कई हिस्सों में तेज बारिश की वजह से जलजमाव हो गया है। छोटी गाड़ियों का निकलना कुछ इलाकों में मुश्किल हो गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Delhi Rain

बारिश के बाद दिल्ली की सड़कों पर जलभराव हो गया है। (Photo Credit: PTI)

दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश की वजह से कई इलाकों में जलजमाव हो गया है। भारी बारिश, तेज हवा और आंधी की वजह से कई उड़ानों का संचालन भी बाधित हुआ है। कुछ उड़ानों में देरी हुई, वहीं कुछ उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। रविवार की सुबह दिल्ली में करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तरा से हवाएं चली हैं, तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने शनिवार को पहले ही दिल्ली और आसपास के कई इलाकों के लिए तेज हवाएं चली हैं, तापमान डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने शनिवार को पहले ही दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने तेज आंधी, हवाओं और बिजली गिरने की आशंका जताई थी। मौसम विभाग ने कहा था कि आंधी की आशंका बन रही है। आंधी की वजह से कई जगह पेड़ और बोर्ड उखड़ गए हैं। 

फिर मिंटो रोड के पास पानी में डूबी कार
मिंटो रोड पर बारिश का सबसे बुरा असर हुआ है, एक कार पूरी तरह से पानी में डूब गई है। पूरे इलाके में जल निकासी की समस्या एक बार फिर सामने आई है। दिल्ली टर्मिनल 1 के पास सड़कें पूरी तरह पानी में डूब गई हैं, जिसकी वजह से यात्रियों और कर्मचारियों के लिए भी आना-जाना मुश्किल हो गया है। मोतीबाग इलाके में भी इसी तरह के हालात बने तो नोएडा के भी कुछ सेक्टर में थोड़ी देर परेशानी एक जैसी रही। 

यह भी पढ़ें: तेज आंधी और जोरदार बारिश के बाद आज फिर दिल्ली-NCR में बारिश



कहीं ट्रैफिक, कहीं जलभराव, दिल्ली का बुरा हाल
रविवार की सुबह धौला कुआं में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। रातभर की बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव देखने को मिल रहा है। सड़कों पर जलजमाव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कुछ लोग गाड़ी सड़क पर छोड़कर बाहर निकल गए। भारी बारिश की वजह से गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे इलाके भी प्रभावित हुए हैं। नोएडा और गाजियाबाद में भी ऐसे ही हालात हैं। भारी बारिश ने झज्जर और करनाल सहित हरियाणा के कई इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई है। तेज बारिश और आंधी ने कई पेड़ों को नुकसान पहुंचाया है। 

दिल्ली हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस ने सुबह 3:59 बजे एक्स पर पोस्ट किया, 'दिल्ली में खराब मौसम की स्थिति के कारण उड़ान संचालन में दिक्कत आई। आसमान साफ होने के बाद एक बार फिर उड़ानें नियमित हो गई हैं।' 

दिल्ली के कई इलाकों में बिजली गुल
दिल्ली में भीषण बारिश की वजह से कई इलाकों में बिजली गुल है। बवाना, नरेला, जहांगीरपुरी, सिविल लाइंस, शक्ति नगर, मॉडल टाउन, वजीराबाद, धीरपुर और बुराड़ी सहित कई इलाकों में धूल भरी आंधी और बारिश आई है, जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। 

यह भी पढ़ें: दुनिया के बड़े जल विवाद, घटते पानी ने क्यों देशों के बीच बढ़ाई टेंशन?


समय से पहले आ गया मॉनसून

भारत में मॉनसून ने समय से पहले दस्तक दी है। मौसम विभाग ने केरलमें दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आने की सूचना दी थी। साल 2009 के बाद यह पहली बार है, जब मॉनसून ने इतने पहले दस्तक दी हो। मॉनसून महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप क्षेत्र, बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में भी पहुंच गया है। 



दिल्ली की बारिश पर लोग क्या कह रहे हैं
X पर एक शख्स ने लिखा, 'भगवान, अगर आपको बारिश करानी तो कराइए लेकिन यह काम आप बिना जलजले और तेज आंधी के बिना भी कर सकते हैं।' एक शख्स ने लिखा, 'दिल्ली में अभी बहुत तेज़ बारिश हो रही है, ऐसा लग रहा है कि जैसे तबाही आई हो। मेरे घर के गमले टूट रहे हैं।' गुरुग्राम में एक शख्स ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि यह इस दशक का सबसे बहुप्रतीक्षित तूफान हो।' एक शख्स ने कहा, 'दिल्ली-NCR के कई इलाकों में तूफान जैसे हालात हैं, सबकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। एक शख्स ने लिखा, 'दिल्ली में शिमला जैसे हालात हैं।'

Related Topic:#Delhi News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap