logo

ट्रेंडिंग:

एक के बाद एक हवाई हमलों से दहला राजौरी, अधिकारी की मौत, कई घायल

पाकिस्तान, जम्मू और कश्मीर के रिहायशी इलाकों में जमकर हमले बोल रहा है। पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और ड्रोन हमले किए जा रहे हैं। पढ़ें इस गोलीबारी में भारत ने क्या खोया है।

Rajauri

राजौरी में हमले के बाद का हाल। (Photo PTI)

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तान देर रात से ही गोलीबारी कर रहा है। पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल अटैक में एक सीनियर प्रशासनिक अधिकारी की मौत हो गई है, वहीं दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा और उनके स्टाफ के दो कर्मचारी शहर में उनके आवास पर गोला गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक सभी को सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां प्रशासनिक अधिकारी ने दम तोड़ दिया। दो अन्य घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रशासनिक अधिकारी की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने X पर लिखा, 'राजौरी से एक गमगीन करने वाली खबर सामने आई है।  हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवा के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है। कल ही वे डिप्टी सीएम के साथ जिले में घूम रहे थे और मेरी अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे।'

राजौरी शहर पर लगातार हमले कर रहा पाकिस्तान
सीएम अब्दुल्ला ने लिखा, 'आज अधिकारी के आवास पर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी हुई, राजौरी शहर को निशाना बनाया गया। हमारे अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त श्री राज कुमार थप्पा की मौत हो गई। इस भयानक जान-माल के नुकसान पर अपने सदमे और दुख को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।'

यह भी पढ़ें: LIVE: रातभर सायरन, ड्रोन-मिसाइल अटैक, दहशत, बॉर्डर पर हालात कैसे हैं?


राजौरी में प्रशासनिक अधिकारी की मौत
सीएम अब्दुल्ला ने कहा, 'राजौरी शहर को निशाना बनाकर पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलेबारी में उनका आवास चपेट में आ गया और अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई। मेरे पास अपने दुख को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'

पाकिस्तान के ऑपरेशन बुनयान-उल-मरसूस का खतरा
पाकिस्तान ने भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के खिलाफ 'ऑपरेशन बुनयान-उल-मरसूस' लॉन्च किया है। यह ऑपरेशन भारत में तबाही मचाने के मकसद से लॉन्च किया गया है। भारतीय सेना पाकिस्तान के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।



यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का ऑपरेशन 'बुनयान-उल-मरसूस' क्या है?

रातभर गूंजती रहा सायरन, ड्रोन हमलों से दहल रहा राजौरी
राजौरी शहर में कई जगह ड्रोन हमले हुए हैं। पहाड़ों से धुएं उठते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान में भी गोलियां दाग रहा है। ऑपरेशन बुनयान के तहत पाकिस्तान भारत में हमले कर रहा है। राजौरी में ब्लैकआउट किया गया, विस्फोट की आवाज के बाद शहर में सायरन गूंजने लगे। राजौरी में भारत को बड़ा नुकसान पहुंचा है। 


 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap