बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्रियों में शुमार दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी से 25 लाख रुपये की ठगी हुई है। उन्होंने कहा है कि 5 लोगों ने उन्हें सरकारी आयोग में हाई रैंक देने के नाम पर 25 लाख रुपये ठग लिए। उन्होंने शुक्रवार शाम को दर्ज कराए गए FIR में कहा है कि उनके साथ लाखों की ठगी हुई है।
जगदीश सिंह पाटनी खुद, डिप्टी सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) रह चुके हैं। कोतवाली पुलिस स्टेशन के प्रभारी डीके शर्मा ने समाचार एजेंसी PTI के साथ बातचीत में कहा है कि शिवेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर गर्ग, जूना अखाड़ा के आचार्य जय प्रकाश, प्रीती गर्ग और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और वसूली का केस दर्ज हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और सख्त एक्शन लिया जाएगा।
आयोग का अध्यक्ष बना रहे थे ठग
जगदीश पाटनी से ठगों ने वादा किया कि वे उन्हें किसी सरकारी आयोग का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष या कोई बड़ा पद दिला सकते हैं। जगदीश पाटनी ने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने बदले में 25 लाख रुपये मांगे। 5 लाख कैश मांगे और 20 लाख अलग-अलग 3 बैंक खातों में मंगवाए।
राजनीतिक हैसियत दिखाकर ठग लिया
जगदीश सिंह पाटनी, बरेली में ही रहते हैं। उनका घर सिविल लाइंस इलाके में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शिवेंद्र प्रताप सिंह को वह व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं। उसी ने उनकी मुलाकात दिवाकर गर्ग और आचार्य जयप्रकाश से कराई थी। दोनों ने दावा किया था कि उनकी राजनीतिक पहुंच बहुत मजबूत है।

पैसे मांगे तो मिली धमकी
कई महीनों तक जब कुछ नहीं हुआ, आरोपियों ने कहा कि वे पैसे ब्याज के साथ वापस कर देंगे। जगदीश पाटनी ने अपना पैसा वापस मांगा तो वे उन्हें धमकियां देने लगे। जगदीश पाटनी ने अपनी शिकायत में यह भी बताया है कि एक हिमांशु नाम का शख्स भी ठगी में शामिल था, जिसे ठगों ने ऑफीसर ऑन स्पेशल ड्युटी बताया था।
जांच में जुटी है पुलिस
यह सब सिर्फ यह दिखाने के लिए किया गया था, जिसे ये लगे कि गिरोह की राजनीतिक पहुंच बहुत बड़ी है। जब दिशा पाटनी के पिता को लगा कि यह किसी बड़े गिरोह का काम है तो उन्होंने जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।