'100 पर्सेंट मेरी बहन ने ही हत्या की है', सोनम के भाई का बड़ा बयान
सोनम रघुवंशी के भाई ने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि राजा रघुवंशी की हत्या सोनम ने ही की है। रोचक बात है कि सोनम ने गाजीपुर से गोविंद को ही फोन किया था।

सोनम का भाई गोविंद, Photo Credit: Social Media
राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा मोड़ आ गया है। अब सोनम के भाई गोविंद ने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि सोनम ने ही राजा की हत्या की है। इससे पहले गोविंद कह रहे थे कि उनकी बहन निर्दोष है। मेघालय पुलिस ने भी यही दावा किया है कि सोनम रघुवंशी ने राज कुशवाह और अन्य आरोपियों की मदद से राजा रघुवंशी की हत्या की है। अब ये सभी आरोपी मेघालय पुलिस की कस्टडी में हैं और जल्द ही सभी को
कोर्ट में पेश करके पुलिस इनकी कस्टडी मांगेगी।
यह बता दें कि सोनम रघुवंशी ने सबसे पहले अपने भाई गोविंद को ही फोन किया था और कहा था कि वह गाजीपुर में है। गोविंद ने इसकी जानकारी राजा रघुवंशी के परिवार और पुलिस को दी थी। पुलिस ने इसी के बाद सोनम को गाजीपुर में पकड़ा था। बुधवार तक गोविंद का भी कहना था कि उनकी बहन निर्दोष है और अगर वह दोषी पाई जाए तो उसे सजा दी जाए। शुरुआत में राजा रघुवंशी का परिवार भी सोनम पर सीधे तौर पर आरोप लगाने से बच रहा था लेकिन राज कुशवाह का एंगल सामने आने के बाद सब सोनम पर हमलावर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- खूब लगाए थे आरोप, राजा रघुवंशी के परिवार ने मेघालय पुलिस से मांगी माफी
#WATCH | Indore, MP: At the residence of Raja Raghuvanshi, Sonam Raghuvanshi's brother Govind says "Raj Kushwaha always used to call her 'Didi'. For the last three years, Sonam has been tying a rakhi to Raj Kushwaha..." pic.twitter.com/GUuwXwFp5p
— ANI (@ANI) June 11, 2025
सोनम के भाई ने क्या बताया?
इंदौर में मीडिया को संबोधित करते हुए सोनम के भाई गोविंद ने कहा है, 'अब तक सोनम ने कबूल नहीं किया है कि उसने हत्या की है लेकिन जो सबूत मिल रहे हैं, उससे मुझे 100 पर्सेंट पता है कि उसी ने यह काम किया है और करवाया गया है। सब नाम राज कुशवाह से संबंधित हैं इसलिए मुझे लगता है कि सारी बात सच है। मैं इस परिवार से माफी मांगने वाला कोई होता नहीं हूं लेकिन मैंने माफी मांग ली है।'
यह भी पढ़ें- 'मेरा भाई ऑफिस में था', राज कुशवाह की गिरफ्तारी पर बिलख पड़ीं मां-बहन
राज कुशवाह और सोनम के कथित रिश्ते को लेकर गोविंद ने कहा है, 'वह हमेशा दीदी-दीदी ही कहता था। राज के घरवाले भी यही कह रहे हैं। दीदी ही बोलता था। वह राज को राखी बांधती थी। खुद मैंने साथ में राखी बंधवाई। जब उसका फोन आया तब वह रो रही थी। मैंने ढाबे वाले से बात की थी। मैंने उससे यही कहा था कि सोनम को पुलिस तक पहुंचा दो। अगर सोनम दोषी है तो उसे सीधे फांसी पर चढ़ा दिया। मुझे आप लोगों से ही पता चल रहा है कि कैसे प्लानिंग की गई थी।'
गोविंद ने आगे कहा है, 'इस परिवार ने एक बेटा खोया है। मैंने जो लड़की दी थी, उस लड़की की जगह पर मैं इस परिवार का हिस्सा हूं। उस लड़की से हमने रिश्ता तोड़ दिया है। उसकी जगह पर अब मैं हूं। आज से उसके खिलाफ सारी चीजें मैं करूंगा क्योंकि राजा मेरा बहुत प्रिय था।'
मीडिया को संबोधित करने से पहले सोनम के भाई गोविंद ने राजा की मां उमा रघुवंशी से मुलाकात की और रोते हुए नजर आए। इस मुलाकात के बारे में उमा रघुवंशी ने कहा, 'गोविंद भैया से मैंने पूछा कि तुम सोनम से मिले थे कि नहीं मिले थे, मुझे यह बताओ। उन्होंने कहा कि 3 मिनट के लिए मिले थे। फिर मैंने पूछा कि तुमने उसको मारा क्यों नहीं? तब गोविंद भैया ने कहा कि मीडिया और पुलिस थी इसलिए उन्हें मौका नहीं मिला। गोविंद भैया ने बोला है कि सोनम को फांसी दिलवाई जाए। वह राजा के लिए दुखी थे, सोनम के लिए वह दुखी नहीं हैं। इसमें गोविंद की कोई गलती नहीं है।'
#WATCH | Indore, MP: At the residence of Raja Raghuvanshi, Sonam Raghuvanshi's brother Govind says "According to the evidence found so far, I am 100% sure that she has committed this murder. All the accused in this case are related to Raj Kushwaha. We have broken our ties with… pic.twitter.com/9DCGQvNd0D
— ANI (@ANI) June 11, 2025
बाद में गोविंद ने कहा, 'सोनम ने खुद को अभी तक दोषी नहीं माना है। हमने उसे बेदखल कर दिया है और अब उससे कोई संबध नहीं हैं। अब से हम राजा की तरफ से लड़ेंगे। जो भी लिंक मिले हैं, उन्हें मैं स्वीकार कर रहा हूं।'
यह भी पढे़ं: राजा रघुवंशी हत्याकांड: कौन है राज कुशवाह जिस पर जा रही शक की सुई?
#WATCH | Meghalaya | On Raja Raghuvanshi murder case, SP East Khasi Hills, Vivek Syiem says, "Investigation is going on, we have to confirm a lot of things. There is evidence against (Sonam Raghuvanshi), of her involvement in the murder. But, things will be clearer after the… pic.twitter.com/SpEOf9fFMT
— ANI (@ANI) June 11, 2025
अब इसी केस में मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक सिएम ने कहा है, 'मामले की जांच की जा रही है और कई सारी चीजें कंफर्म करनी है। उनके (सोनम के) खिलाफ सबूत हैं। यह सब तब साबित होगा जब हम जांच और पूछताछ पूरी कर लेंगे। बहुत सारे लूज एंड्स हम टाइट कर रहे हैं, हम पूछताछ के बाद ही कुछ कंफर्म कर सकते हैं। हमारे पास मौजूद सबूतों में है कि वह इसमें शामिल थीं लेकिन पूछताछ में यह और साफ हो जाएगा।'
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap