भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 10 राज्यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। राजस्थान में भारी बारिश का दौर आज भी जारी रहेगा।
10 राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट। (Photo Credit: PTI)
राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। दिल्ली एनसीआर में भी काले बादल छाए हैं। बदले मौसम की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD)ने 15 जुलाई यानी आज छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारी से अत्यधिक भारीबारिश का अनुमान जताया है। बिहार, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, उत्तराखंड, असम और मेघायल में भारी से बहुत भारी बारिश संभव है।
वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, केरल, मध्य प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु और पुडुचेरी भारी बारिश हो सकती है।
मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कारण चार जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। शिवपुरी जिले में अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध के छह गेट खोलने पड़े। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी गंगा का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। लेटे हनुमान मंदिर तक पानी पहुंच गया है। वाराणसी में गंगा और वरुणा नदी में उफान के बाद अब पानी घरों में घुसने लगा है। गंगा का जलस्तर 68.04 मीटर पर पहुंच गया है। यूपी के ललितपुर जिले में स्थित गोविंदसागर बांध के 17 गेटों को खोला गया है। मध्य प्रदेश के श्योपुर में बाढ़ जैसे हालात हैं।
प्रयागराज में बारिश के बाद बढ़ा यमुना नदी का जलस्तर। PTI
16 जुलाई का मौसम: आईएमडी ने 16 जुलाई को बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, केरल, पश्चिमी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, पुडुचेरी, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
20 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी यूपी में भारी बारिश की संभावना।
15-17 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर में हो सकती भारी बरसात।
16 जुलाई को पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट।
16-20 जुलाई को पश्चिमी यूपी और 17 जुलाई तक राजस्थान में भारी वर्षा का अनुमान।
15 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में अलर्ट।
15 जुलाई को उत्तराखंड और 16 को पश्चिमी राजस्थान में भारी बरसात हो सकती।
पूर्वी यूपी में 17 जुलाई को बहुत भारी बारिश का अलर्ट।
15 जुलाई को छत्तीसगढ़ में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना।
15 से 20 जुलाई तक पूर्वी मध्य प्रदेश और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट।
15 से 16 जुलाई तक झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में बहुत भारी बारिश की संभावना।
राजस्थान में पांच युवक चंबल में बहे
राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। कोटा जिले के खतौली में सबसे अधिक 198 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। कोटा बैराज के 12 गेटों से पानी छोड़ना पड़ा। चंबल नदी में आई बाढ़ में पांच युवकों के बहने की खबर है। उधर, धौलपुर के बाड़ी में भी बामनी नदी पार करते समय एक युवक बह गया है।पाली जिले में सोमवार सुबह तक 167 मिमी बारिश हुई। जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग में 16 जुलाई को भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। 17 जुलाई को पूर्वी और 18 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान में बारिश का दौर धीमा पड़ेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक कोटा, अजमेर, जोधपुर और उदयपुर संभाग में भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी है। जोधपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर पटरियां पानी में डुब गईं। जयपुर मेट्रो स्टेशन के पास सड़क पर लगभग 12 फुट चौड़ा गड्ढा बन गया। मौसम विभाग के मुताबिक 15 जुलाई यानी आज कोटा, अजमेर और जोधपुर संभाग में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है।