logo

ट्रेंडिंग:

S-400: हवा में तबाह पाकिस्तानी मिसाइल, देश की इस ढाल की खासियत क्या?

S-400 एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए भारत ने पाकिस्तान के कई हमलों को नाकाम किया है। भारत पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को हवा में तबाह कर रहा है। पढ़ें इसकी खासियत।

S-400

S-400, भारत का एयर डिफेंस सिस्टम। (Photo Credit: PTI)

भारत और पाकिस्तान ने गुरुवार रात को जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान की अहम जगहों पर ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिश की है। गुरुवार रात हुए इन हमलों को भारत ने हवा में ही नाकाम कर दिया। भारत ने अपने मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए इन्हें हवा में ही तबाह कर दिया है। भारत ने S-400 से ड्रोन्स मिसाइल मार गिराई है। 

जम्मू-कश्मीर के अहम इलाकों भी हमले बोले गए हैं। राजौरी और पुंछ जैसे इलाकों में भी बम बरसाए जा रहे हैं। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम लगातार काम कर रहा है। हमले के बीच में भारत के जिस हथियार की सबसे ज्यादा चर्चा है, वह है S-400। 

S-400 बेहद अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे रूस ने तैयार किया है। यह आसमान से होने वाले हमलों को रोकने में सक्षम है और दुनिया के बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम में से एक है। आइए जानते हैं क्या है इसकी खासियत- 

400 किलोमीटर की रेंज: S-400 अपने नाम को सार्थक करता है, यह 400 किलोमीटर दूर तक के हवाई खतरों को हवा में ही तबाह कर सकता है। पाकिस्तान ने जालंधर से लेकर पुंछ तक ड्रोन और मिसाइल अटैक करने की साजिश की लेकिन हवा में ही भारत ने मार गिराया।

यह भी पढ़ें: कैसा है भारत का एयर डिफेंस सिस्टम, पाक के हमले को कैसे रोक रहा?

सटीक निशाना: यह एक साथ 300 टारगेट को ट्रैक कर सकता है। 36 टारगेट पर एकसाथ हमला कर सकता है। पाकिस्तान ने एक के बाद एक कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की, हवा में ही इस साजिश खो नाकाम कर दिया गया। 

कितनी तरह की मिसाइलें दागता है: S-400 में 40, 100, 200 और 400 किलोमीटर रेंज वाली चार अलग-अलग मिसाइलें लगी हैं। ये मिसाइलें हर तरह से किए जा रहे हमलों से निपटने में सक्षम हैं। 

हवा में 30 किलोमीटर तक रेंज: यह 100 फीट से लेकर 40,000 फीट तक के टारगेट को आसानी से निशाना बना सकता है। शायद यही वजह है कि पाकिस्तानी हमले भारत में बड़ी तबाही मचाने में फेल रहे। भारत ने इन्हें रणनीतिक तौर पर अहम जगहों पर ही तैनात किया है। 

जहां जरूरत, वहीं S400: इस एयर डिफेंस सिस्टम को सिर्फ 5-10 मिनट में तैनात किया जा सकता है। इसे बड़े ट्रक से कहीं भी ले जाया जा सकता है। भारत ने इसे आसानी से रणनीतिक तौर पर अहम जगहों पर तैनात कर दिया है, पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम करने की कोशिश जारी है।

यह भी पढ़ें: LIVE: ड्रोन-मिसाइल अटैक नाकाम, PAK को मिल रहा भारत का तगड़ा जवाब

ताकतवर रडार, कोई टारगेट मिस नहीं होगा: S-400, एयर डिफेंस सिस्टम इतना मजबूत है कि 600 किलोमीटर की दूरी तक टारगेट को डिटेक्ट कर लेता है। भारत के पास जब तक S-400 है, पाकिस्तान के लिए यह जंग बेहद मुश्किल हो सकती है।  

गलवान हो या पुंछ हर मोर्चे पर तैनात: S-400 की खासियत यह है कि इसे भीषण गर्मी में भी तैनात किया जा सकता है और माइनस 50 डिग्री वाले तापमान में भी तैनात किया जा सकता है। जहां भारतीय सेना को जरूरत होगी, S-400 तैनात मिलेगा।

किन तरह के खतरों से बचाता है S-400?
S-400 के जरिए फाइटर जेट, क्रूज मिसाइल, बैलिस्टिक मिसाइल, ड्रोन और यहां तक कि स्टील्थ तकनीक वाले विमानों को भी निशाना बना सकता है, उन्हें हवा में ही तबाह किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: सायरन, ब्लैकआउट, गोलीबारी, बम धमाकों से दहल रहे LoC का हाल

भारत के लिए जरूरी क्यों है S-400?
भारत ने रूस से 5 S-400 सिस्टम खरीदे हैं। भारत के पड़ोसी देशों के रिश्ते हमेशा से संवेदनशील रहे हैं। पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश जैसे देशों की अस्थिरता, हमेशा भारत के लिए चुनौती रही है। भारत को अगर अपनी रक्षा करनी है तो ऐसे सिस्टम की जरूरत पड़ेगी। भारत के लिए S-400 एक ढाल की तरह है, जो आसमानी खतरों से बचाता है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap