पाकिस्तान अब नापाक हरकतों पर उतर आया है। पाकिस्तान की सेना की तरफ से गुरुवार रात से ही भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिशें की जा रही है। पाकिस्तान की सेना ने जम्मू एयरपोर्ट को भी टारगेट करने की कोशिश की। हालांकि, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया।
अब भारतीय सेना ने भी बयान जारी कर बताया है कि पाकिस्तान की सेना ने रातभर न सिर्फ ड्रोन से हमले किए, बल्कि सीजफायर भी तोड़ा।
भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा, 'पाकिस्तान की सेना ने 8 और 9 मई की रात को पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और कई हथियारों से हमला किया। पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में LoC पर कई बार सीजफायर भी तोड़ा। ड्रोन अटैक को नाकाम कर दिया गया और सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया गया।'
दरअसल, 22 अप्रैल को हुए पहलगाम अटैक का बदला लेते हुए 7 मई की रात को भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया था। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK में बने 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान और बौखला गया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना ने LoC पर गोलीबारी करने के साथ-साथ मोर्टार से भी हमले किए। दर्जनों घरों को नुकसान पहुंचाया। पाकिस्तान की तरफ से हो रही गोलीबारी में 16 मासूम भारतीयों की मौत हो गई।