logo

ट्रेंडिंग:

घुसपैठ करने आए थे, ढेर हो गए, कश्मीर में जैश आतंकियों का बुरा अंजाम

उधमपुर और किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ कर रहे आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। पढ़ें रिपोर्ट।

Jammu and Kashmir

जम्मू और कश्मीर में तैनात सुरक्षाबल। (Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के पहाड़ी इलाकों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई है। अभियान में दो आतंकवादी मारे गए जबकि एक आतंकी को शुक्रवार को ढेर किया गया था। अब तक कुल 3 आतंकी मारे जा चुके हैं। आतंकवादी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। मुठभेड़ में जैश का टॉप कमांडर सैफुल्ला भी ढेर हो गया है। 

सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने X पर लिखा, 'खराब और प्रतिकूल मौसम के बावजूद किश्तवाड़ के छतरू में जारी अभियान में दो और पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया है। एक एके और एक एम4 राइफल सहित बड़ी मात्रा में युद्ध जैसी सामग्री बरामद की गई है।'

यह भी पढ़ें: वक्फ एक्ट पर JK असेंबली में हंगामा, NC विधायकों ने कानून की कॉपी फाड़ी

उधमपुर में सर्च ऑपरेशन जारी
उधमपुर जिले के बसंतगढ़ और रामनगर इलाकों में तीन अन्य आतंकवादियों के एक समूह को पकड़ने के लिए बुधवार से एक अन्य अभियान भी जारी है। ऑपरेशन में सेना, पैरा कमांडो, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी जवान शामिल हैं।

मारे गए आतंकियों के नाम क्या हैं?
मारे गए आतंकियों की पहचान कमांडर सैफुल्लाह, फरमान और बशा तौर पर हुई है, जिन पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था। सुरक्षाबलों ने आतंकियों खिलाफ 9 अप्रैल से सी सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया है। 

कैसे पकड़े गए आतंकी?
बर्फीली पहाड़ियों और घने जंगलों में हेलीकॉप्टरों की मदद से आतंकियों का पीछा किया गया। मुठभेड़ स्थल से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद हुए हैं। 

यह भी पढ़ें: J-K: 48 अधिकारियों के ट्रांसफर पर LG-CM उमर अब्दुल्ला में ठनी

कठुआ के रास्ते घुसपैठ कर चुके हैं आतंकी
आतंकी कठुआ के हीरानगर सेक्टर के रास्ते घुसपैठ कर चुके हैं। बुधवार रात उधमपुर के बसंतगढ़ में तीन आतंकियों ने एक ग्रामीण के घर में घुसकर खाना, मोबाइल, कपड़े और अन्य सामान लूटकर फरार हुए। 3 अप्रैल को भी उधमपुर के मजालता ब्लॉक में आतंकियों ने एक परिवार को बंधक बनाकर मोबाइल और खाना छीना था। ये आतंकी 23 मार्च को कठुआ के सनियाल गांव में देखे गए थे। 27 मार्च को कठुआ के सुफैन जंगल में मुठभेड़ में दो आतंकी और चार पुलिसकर्मी मारे गए थे।

Related Topic:#Jammu Kashmir News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap