logo

ट्रेंडिंग:

कठुआ एनकाउंटर: वह सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

सुरक्षाबलों के संयुक्त ऑपरेशन में कठुआ जिले में बीते 5 दिनों से लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। हीरानगर तहसील में हुए मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए हैं।

Kathua Encounter

कठुआ में तैनात सेना के जवान। (Photo Credit: PTI)

जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है। हीरानगर के जंगली इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 3 आतंकी मारे गए हैं। 3 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए हैं। एक सीनियर पुलिस अधिकारी समेत कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। मुठभेड़ सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी, देर रात तक चली। जिस इलाके में मुठभेड़ हुई है, वहां पुलिस को जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ हुई है। 

घुसपैठियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया था, जिसके बाद यह मुठभेड़ हुई। खुफिया इनपुट है कि आतंकी पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य हैं। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों दोनों की तरफ से खूब गोलीबारी हुई। कई स्थानीय युवक भारी हथियारों और गोला-बारूद को जंगल के अंदर ले जाने में सुरक्षा बलों की मदद करते नजर आए।

कैसे हुई मुठभेड़ की शुरुआत?
राजबाग के घाटी जूथाना क्षेत्र में जैसे ही आतंकी पहुंचे, उन्हें खबर मिली कि जखोले गांव के पास संदिग्ध आतंकी देखे गए हैं। करीब 5 की संख्या में आतंकी आए थे। जब सर्च ऑपरेशन की शुरुआत हुई तो 6 पुलिसकर्मियों को गोली लग गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के नेतृत्व में सेना और CRPF की मदद से लिए गए ऐक्शन में तीन आतंकी ढेर हो गए।

यह भी पढ़ें: J&K मुठभेड़ में 4 जवानों की मौत, 2 आतंकी भी ढेर

जखोले गांव में जवान चला रहे रेस्क्यू ऑपरेशन। (Photo Credit: PTI)

कैसे जवान हो गए शहीद?
PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों की तलाश में पुलिसकर्मी आगे बढ़ रहे थे। एक नाले के घने जंगल में यह दल फंसा और आतंकियों की गोली का शिकार हो गया। एक अधिकारी घायल अवस्था में वहां से निकाले गए और उनके साथ 3 जवान मृत पाए गए। एक जवान लापता है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करेगी। 

आज भी जारी है सर्च ऑपरेशन
शुक्रवार सुबह से ही आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है। इस इलाके में दो और आतंकवादी घिरे हुए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वे भी ढेर हो गए हैं। SDPO के अलावा दो और पुलिसकर्मियों को कठुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई गई है। सेना के दो जवान भी घायल हुए हैं और उन्हें सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: वखान कॉरिडोर से पास आ रहे हैं चीन-अफगानिस्तान, PAK पर क्या होगा असर?

कठुआ में सर्च ऑपरेशन में शामिल जवान। (Photo Credit: PTI)

सेना ने उतारे हेलीकॉप्टर
गुरुवार को जंगली इलाके में सेना ने हेलीकॉप्टर उतार दिया था। स्पेशल सेल के जवान वहां उतरे, ड्रोन से दो आतंकियों की लाश देखी गई है। उन्हें पुलिस वहां से बाहर खींचने की तैयारी में है। 


पीपुल्स एंटी-फासीस्ट फ्रंट ने ली है हमले की जिम्मेदारी
जैश-ए-मोहम्मद के ही एक दूसरे संगठन पीपुल्स एंटी-फासीस्ट फ्रंट (PAFF) ने पुलिस दल पर गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है। ​यह संगठन मुख्यतः जम्मू-कश्मीर में सक्रिय है। इसका गठन 2019 में हुआ था। यह पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद का प्रॉक्सी संगठन माना जाता है। PAFF ने कई आतंकवादी गतिविधियों की जिम्मेदारी है। 

22 दिसंबर 2023 को जिस हमले में 5 सैनिक पुंछ में शहीद हुए थे, उसमें भी इसी संगठन का हाथ था। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत लोहिया की 3 अक्टूबर 2022 को हत्या हुई थी। इसी संगठन ने जिम्मेदारी ली थी। 7 जनवरी 2023 को गृहमंत्रालय ने इसे आतंकी संगठन घोषित किया था।  

यह भी पढ़ें: पुलवामा अटैक के बाद से बंद कश्मीर के कमान ब्रिज को खोलना क्यों पड़ा?

 

पुलिस को चकमा देकर बच निकले थे आतंकी
रविवार शाम को कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में SOG ने आतंकवादियों के एक समूह को रोक लिया था लेकिन वह बच निकलने में कामयाब हो गए। इलाके में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। मुठभेड़ स्थल से करीब 30 किलोमीटर दूर जाखले के पास कुछ आतंकी देखे गए थे। सर्च टीम जब वहां पहुंची तो आतंकी जंगल पार कर आगे बढ़ रहे थे। तभी उन्होंने सुरक्षाबलों पर ही गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की कई टीमें मौके पर पहुंच गईं।

कठुआ में सर्च ऑपरेशन में शामिल जवान। (Photo Credit: PTI)

धमाके-गोलीबारी से दहल उठा सुफैन गांव
कठुआ जिले के सुफैन गांव में ताबड़तोड़ गोलियां चली हैं। ग्रेनेड और रॉकेट के धमाके की आवाजें लगातार रातभर आती रहीं। कई बम भी दागे गए। दोनों तरफ से जमकर गोलियां चली हैं। ग्रामीणों में हादसे के बाद से ही दहशत मच गई है।

पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही है घुसपैठ
पाकिस्तान से लगी सीमा की ओर से सान्याल गांव में आतंकी घुसपैठ कर रहे थे, उन्हें सुरक्षाबलों ने रोक लिया। पुलिस, सेना, NSG, BSF और CRPF के जवान पूरे इलाके में सक्रिय हो गए। सेना ने हेलीकॉप्टर, UAV, ड्रोन, बुलेटप्रूफ गाड़ियों और डॉग स्क्वाड को उतार दिया। 

कठुआ में सर्च ऑपरेशन में शामिल जवान। (Photo Credit: PTI)

यह भी पढ़ें: 'जहां आतंकी मरते हैं, अब वहीं दफना देते हैं', कश्मीर पर बोले अमित शाह


आतंकियों के पास से अब तक जो मिला है

हीरानगर मुठभेड़ स्थल के पास M-4 कार्बाइन की 4 मैगजीन, 2 ग्रेनेड, 1 बुलेटप्रूफ जैकेट, स्लीपिंग बैग और ट्रैक सूट बरामद हुए हैं। उनके पास से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस बनाने में इस्तेमाल होने वाले कंपोनेंट मिले हैं। कई पॉलिथीन बैग में कुछ इंस्ट्रूमेंट मिले हैं। राज्य के इंटेलिजेंस यूनिट को अलर्ट रखा गया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap