logo

ट्रेंडिंग:

कैसा है भारत का एयर डिफेंस सिस्टम, पाक के हमले को कैसे रोक रहा?

भारत का एयर डिफेंस सिस्टम इजरायल की तर्ज पर पाकिस्तान से आने वाली मिसाइलों और ड्रोन को तबाह कर रहा है। अब तक कई वीडियो सामने आ चुके हैं। ऐसे में आइए जानते हैं देश के एयर डिफेंस सिस्टम के बारे में...

S-400 air defence system

S-400 एयर डिफेंस सिस्टम। Photo Credit: Tass

पाकिस्तान ने बुधवार की रात भारत के 15 स्थानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश की। मगर भारतीय सेना ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। आसमान में ही भारतीय ए़यर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी मिसाइलों को तबाह कर दिया। जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम भारतीय सेना के हमलों को झेल नहीं पाया। बुधवार की शाम विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि पाकिस्तान ने अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज में हमले की कोशिश की। मगर भारत के इंटीग्रेटेड काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम ने पड़ोसी देश की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत के पास कौन-कौन से एयर डिफेंस सिस्टम हैं...

बैलेस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम

यह भारत का अपना एंटी-मिसाइल सिस्टम है। यह दो तरह से काम करता है। वायुमंडल के बाहर और अंदर से आने वाली मिसाइलों को नष्ट करना इसका लक्ष्य है। 5000 किमी दूर से आने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकता है। चीन को ध्यान में रखकर भारत ने इसे विकसित किया है।

पृथ्वी एयर डिफेंस

यह एक एंटी-बैलेस्टिक मिसाइल है। यह वायुमंडल के बाहर से आने वाली मिसाइलों को रोकता है। इसकी रेंज 300 से 2000 किमी तक है। अगर गति की बात करें तो ध्वनि से 5 गुना अधिक है। वहीं रडार पर एक बार में 200 से टारगेट पर नजर रख सकता है। यह 80 किमी तक की ऊंचाई पर मार कर सकता है।

 

 

यह भी पढ़ें:  जम्मू में PAK ने किया ड्रोन हमला, भारत दे रहा करारा जवाब

एडवांस्ड एयर डिफेंस

यह एंटी मिसाइल सिस्टम वायुमंडल के अंदर से आने वाली मिसाइलों को रोकता है। इसकी रेंज 200 किमी तक है। यह 4.5 मैक की गति से हमला करता है। जब पृथ्वी एयर डिफेंस अपने टारगेट पर हमला करने से चूक जाता है तब एडवांस्ड एयर डिफेंस का इस्तेमाल किया जाता है। यह मिसाइल 30 किमी ऊंचाई से आने वाली मिसाइलों को तबाह कर सकता है।

 

S- 400 एयर डिफेंस सिस्टम

भारत के पास S-400 के रूप में सबसे शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम हैं। भारत ने इसे रूस से खरीदा है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक बुधवार को इसी एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी हमलों को नाकाम किया है। S-400 को भारत में 'सुदर्शन चक्र' कहा जाता है। यह सिस्टम 600 किमी तक के लक्ष्य को ट्रैक कर सकता है। वहीं 400 किमी तक की दूरी में मौजूद मिसाइल और ड्रोन को नष्ट करने में सक्षम है। मौजूदा समय में भारत के पास 4 S-400 स्क्वाड्रन हैं। ये गुजरात से जम्मू-कश्मीर तक भारत की सुरक्षा करते हैं। यह सिस्टम क्रूज मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइलों को नष्ट कर सकता है।

 

 

यह भी पढ़ें: लाहौर में धमाका, S-400 का इस्तेमाल, भारत ने बताया रात में क्या हुआ

आकाश एयर डिफेंस सिस्टम

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने आकाश एयर डिफेंस सिस्टम को विकसित किया है। भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) इसका निर्माण करते हैं। भारत अर्मेनिया को यह एयर डिफेंस सिस्टम बेच भी चुका है। मध्यम दूरी का यह एयर डिफेंस सिस्टम सतह से हवा में मार करता है। 45 किमी दूरी और 4 से 25 किमी की ऊंचाई पर स्थित मिसाइल और ड्रोन को मारने में सक्षम है। इसमें इस्तेमाल होने वाली मिसाइल की गति 3.5 मैक की है। एक बार में 60 किमी तक वारहेड ले जाने में सक्षम है। आकाश-1एस और आकाश एनजी दो वैरिएंट हैं। आकाश एनजी की रेंज 70 किमी से अधिक है। 

 

एस-125 पेचोरा 

एस-125 पेचोरा को सोवियत संघ ने विकसित किया था। भारतीय वायुसेना इसका इस्तेमाल करती है। यह सतह से हवा में मार करने वाला एंटी मिसाइल सिस्टम है। 60 साल पुराना जरूर है। मगर घातक है। मौजूदा समय में वायुसेना के पास पेचोरा के कुल 25 स्क्वाड्रन हैं।

स्पाइडर

शॉर्ट और मीडियम रेंज का मोबाइल एयर डिफेंस सिस्टम है। इसे इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज की मदद से राफेल एडवांस्ड डिफेंस नाम की इजरायली कंपनी ने विकसित किया है। यह सिस्टम कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन, विमान और हेलीकॉप्टर को मार गिराने में सक्षम है। भारतीय एयरफोर्स के पास स्पाइडर का अभी एक ही क्वाड्रन है। चार का ऑर्डर और दिया गया है। यह सभी मौसम में काम करने में सक्षम है। इसमें  EL/M-2106 ATAR रडार का इस्तेमाल किया जाता है। इसी रडार का इस्तेमाल इजरायल आयरन डोम में करता है। इसमें पायथन-5 और डर्बी मिसाइलों का इस्तेमाल होता है।

बराक-8

सतह से हवा में मार करने वाली इस मिसाइल सिस्टम को इजरायल और भारत ने मिलकर विकसित किया है। मौजूदा समय में इसका इस्तेमाल आईएनएस विक्रांत पर किया जाता है। इसकी रेंज 70-100 किमी है। इसकी गति आवाज से दोगुनी है। समंदर के अलावा जमीन पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

क्यूआरएसएएम

क्यूआरएसएएम एक सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम है। इसकी रेंज 3 से 30 किमी है। यह सिस्टम बेहद तेजी से प्रतिक्रिया देता है। भारत इसका इस्तेमाल लद्दाख में कर रहा है। यह एंटी-मिसाइल सिस्टम ट्रकों पर लगाया गया है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap