logo

ट्रेंडिंग:

कोलकाता केस: रेप कर सकें इसलिए इनहेलर लाए थे आरोपी, वकील का दावा

कोलकाता रेप केस का मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा का लॉ कॉलेज में खौफ था। उसके खिलाफ 10 से ज्यादा थानों में केस दर्ज है। अब रेप की वारदात वाले दिन पर पीड़िता के वकील ने एक दिल दहलाने वाला बयान दिया है।

Kolkata Rape Case

कोलकाता लॉ कॉलेज के बाहर जांच के लिए पहुंची पुलिस। (Photo Credit: ANI)

पश्चिम बंगाल के लॉ कॉलेज में जब छात्रा का रेप हो रहा था, तब उसे पैनिक अटैक आ रहे थे। पीड़िता बार-बार गुहार लगाती रही कि उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया जाए लेकिन दरिंदे नहीं रुके। पीड़िता बार-बार कहती रही कि उसकी सेहत बिगड़ रही है लेकिन आरोपी उसके साथ रेप करते रहे। पीड़िता के बार-बार चीखने के बाद अस्पताल ले जाने की जगह आरोपी उसे पैनिक अटैक से बचाने के लिए इनहेलर लेकर आए थे। पीड़िता के वकील ने यह दावा किया था। 

पीड़िता के वकील ने कहा है कि ऐसा उन्होंने सिर्फ इसलिए किया कि जिससे वे छात्रा का रेप करते रह सकें। पब्लिक प्रॉसीक्युटर सुरीन घोष ने जब यह बातें अदालत से कहीं तो हर कोई सन्न रह गया। लोग सवाल उठाने लगे कि कैसे कोई इस हद तक दरिंदगी कर सकता है। 

यह भी पढ़ें: कोलकाता गैंगरेप केस: TMC नेताओं की आपसी लड़ाई, हनीमून तक कैसे आई?

'रेप कर सकें इसलिए इनहेलर ले आए'

सुरीन घोष ने गैंगरेप के दौरान क्या-क्या हुआ था, इसका दिल दहलाने वाला मंजर शेयर किया है। उन्होंने कोर्ट से कहा, 'जब पीड़िता को पैनिक अटैक आया, सांस लेने में तकलीफ हुई तो आरोपी उसे अस्पताल ले जाने की जगह इनहेलर लेकर आए, जिससे उसकी मुश्किल दूर हो और वे एक बार फिर उसका उत्पीड़न कर सकें।'

'मुख्य आरोपी ने ही मंगवाया था इनहेलर'

पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में लिखा है कि मनोजीत मिश्रा, जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी ने उसके साथ हैवानियत की है। रेप के दौरान ही मनोजीत मिश्रा ने दोनों आरोपियों से कहा था कि इनहेलर लेकर आएं। 

'पीड़िता का दम घुट रहा था, आरोपी नहीं रुके'

पीड़िता ने कहा, 'मैं सांस नहीं ले पा रही थी। मुझे पैनिक अटैक आ रहे थे। मनोजीत मिश्रा ने अहमद और प्रतीम मुखर्जी कहा कि कमरे के अंदर आएं। मैंने उनसे मदद मांगी। मैंने कहा कि मुझे अस्पताल ले चलो। लेकिन वे मेरी मदद नहीं कर रहे थे। उनसे मिश्रा ने कहा कि इनहेलर लेकर आए।'

 

यह भी पढ़ें: कोलकाता रेप केस: वारदात को फिल्माया, लीक की दी धमकी, पीड़िता की आपबीती

कौन लेकर आया था इनहेलर?

पीड़िता के लिए इनहेलर अमहद लेकर आया था। वह पास के ही एक फार्मेसी में गया था। पुलिस ने भी इसकी पुष्टि की है। इनहेलर की मदद से पीड़िता की परेशानी थोड़ी हल हुई लेकिन फिर आरोपी ने उसके साथ रेप किया। 

पुलिस ने फार्मेसी शॉप की पहचान की

पुलिस ने फार्मेसी की दुकान की पहचान कर ली है। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर पेमेंट की रसीद भी जब्त कर ली है। पुलिस ने सभी 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

 

यह भी पढ़ें: 'पेनिट्रेशन, काटने के निशान', कोलकाता लॉ छात्रा की आई मेडिकल रिपोर्ट

कौन हैं लॉ स्टूडेंट के साथ रेप करने वाले आरोपी?

मनोजीत मिश्रा कॉलेज का स्टाफ था। वह कॉलेज का पूर्व छात्र भी रह चुका है। जैब अहमद और प्रतीम मुखर्जी वहीं पढ़ रहे हैं। कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड पिनाकी बंधोपध्याय को भी गिरफ्तार किया गया है। उस पर आरोप है कि उसने वारदात के बारे में जानकार भी मदद नहीं की। 

 

मनोजीत मिश्रा को कॉलेज से बाहर निकाल कर दिया या है। जैब और प्रतीम मुखर्जी को भी बाहर निकाल दिया गया है। कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल नयना चटर्जी ने मीडिया से बातचीत में यह दावा किया है। पुलिस ने सभी साक्ष्य जुटा लिए हैं। डिजिटल फूट प्रिंट भी निकाले गए हैं।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap