भगोड़े कारोबारी ललित मोदी के भाई समीर मोदी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन पर दुष्कर्म का आरोप है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस ने समीर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक विदेश से लौटते ही समीर मोदी को दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया। उनके खिलाफ न्यू फ्रेंड्स पुलिस थाने में मामला दर्ज है। साल 2019 में समीर के खिलाफ एक शिकायत मिली थी। मामले की लंबी जांच प्रक्रिया के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
समीर मोदी मोदी एंटरप्राइजेज के कार्यकारी निदेशक हैं। इसके अलावा वह गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के कार्यकारी निदेशक और इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक भी हैं। कलरबार कॉस्मेटिक्स और मोदीकेयर की शुरुआत समीर मोदी ने ही की थी।
कल अदालत में होंगे पेश
दिग्गज उद्योगपति केके मोदी समीर के पिता हैं। उनकी मां बीना मोदी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया की अध्यक्ष हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने समीर को अदालत में पेश किया। जहां से कोर्ट ने उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अब उन्हें शुक्रवार को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा।
मां से समीर मोदी की नहीं बनती
समीर मोदी के परिवार के पास लगभग 11 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति है। मगर परिवारिक विवाद भी है। पिछले साल अगस्त में मां बीना मोदी और अन्य निदेशकों के साथ मतभेद के बाद समीर मोदी को कंपनी बोर्ड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। समीर मोदी ने अपनी मां पर बोर्ड मीटिंग के दौरान हमला करवाने का आरोप लगाया था। इस संबंध में 31 मई 2024 को उन्होंने दिल्ली पुलिस में अपनी ही मां के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।