पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है, राज्य में पिछले एक साल से हिंसा जारी है। हिंसा में सैकड़ो लोगों ने अपनी जानें गंवाई है और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं। सोमवार को ताजा मामले में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में 11 संदिग्ध कुकी उग्रवादियों को मार गिराया गया। घटना मणिपुर के जिरीबाम जिले में घटी।
जिरिबाम जिले की में स्थिति अभी अस्थिर है और सुरक्षाबल किसी भी अनहोनी से पहले अलर्ट हैं। असम की सीमा से लगे जिरीबाम जिले में कुकी उग्रवादियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कुछ जवान भी घायल हो हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, उग्रवादियों ने सीआरपीएफ कैंप पर हमला करके निशाना बनाया, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई।
पिछले साल राज्य में फैली थी हिंसा
बता दें कि पिछले साल मई महीने में मणिपुर में जातीय हिंसा भड़क गई थी। घाटी में स्थित मैतेई और पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले कुकी समुदाय के बीच शुरू हुई हिंसा के बाद से अबतक 200 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और हजारों बेघर हो गए हैं।