महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक लोकल ट्रेन से गिरकर चार यात्रियों की मौत के बाद रेलवे ने बड़ा एलान किया है। अब मुंबई और आसपास के शहरों में चलने वाली लोकल ट्रेन में ऑटोमैटिक दरवाजे लगाए जाएंगे। ठाणे हादसे के बाद यह घोषणा की गई है। रेलवे बोर्ड ने कहा कि मुंबई लोकल ट्रेन के निर्माणधीन सभी डिब्बों में दरवाजे खुद ही बंद होंगे। बता दें कि अभी मुंबई की लोकल ट्रेनों में दरवाजे खुले होते हैं। इस वजह से हमेशा ही हादसे का खतरा बना रहता है। रेलवे बोर्ड के मुताबिक लोकल ट्रेनों के मौजूदा डिब्बों को दोबारा डिजाइन किया जाएगा और इनमें दरवाजे की व्यवस्था की जाएगी।
सोमवार सुबह ठाणे में लोकल ट्रेन से गिरने से 4 यात्रियों की मौत से हर कोई सन्न है। पुलिस के मुताबिक यह घटना दिवा और कोपर रेलवे स्टेशनों के बीच हुई है। रेलवे अधिकारियों ने आशंका जताई है कि दो भीड़भाड़ वाली ट्रेनों के फुटबोर्ड से लटके यात्रियों और उनके बैगों के आपस में टकराने के कारण यह हादसा हुआ है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ः नक्सलियों की बिछाई IED पर पड़ गया पैर, ASP शहीद
अधिक भीड़ के कारण हुआ हादसा!
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने घटना पर दुख जताया और आश्वासन दिया कि पीड़ितों और उनके परिवारों की सहायता की जाएगी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि व्यस्त समय में भारी भीड़ होने के कारण कई लोग ट्रेन के दरवाजे पर खड़े थे। चलती ट्रेन से लगभग 10 यात्री नीचे गिरे हैं। हादसे की जानकारी ट्रेन के गार्ड ने रेलवे अधिकारियों को दी। ट्रेन से गिरने वाले सभी यात्रियों को कलवा स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से चार को मृत घोषित कर दिया।
साढ़े नौ बजे मिली कंट्रोल रूम को सूचना
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला का कहना है कि आठ यात्री रेलवे ट्रैक पर मिले। कसारा जाने वाली फास्ट लोकल ट्रेन के गार्ड ने सुबह करीब 9:30 बजे अपने कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। सभी घायलों को सुबह 9:50 बजे एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। जनसंपर्क अधिकारी ने एक यात्री के हवाले से बताया कि ट्रेन के फुटबोर्ड पर कुछ यात्री खड़े थे। दूसरी तरफ से आने वाली ट्रेन से यात्री गिरे और आपस में टकराने के कारण यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें: सोनम पर भरोसा, CBI जांच की मांग, राजा रघुवंशी केस में कौन, क्या बोला?
हादसे पर रेलवे ने क्या कहा?
सेंट्रल रेलवे ने कहा कि ठाणे के मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर कुछ यात्री ट्रेन से गिर गए हैं। यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (CSMT) की तरफ जा रही थी। अधिक भीड़ को हादसे की वजह माना जा रहा है। घटना से लोकल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है।