रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से ज्यादा समय से चल रहे युद्ध को रुकवाने के लिए दुनियाभर में कोशिशें तेज हो गई हैं। भारत भी दोनों देशों के बीच शांति हो, इसके लिए कोशिश कर रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूक्रेन के मित्रों के लिए शांति और प्रगति की कामना की। वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से यूक्रेन के हालिया घटनाक्रम और अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूक्रेन के लोगों के लिए शांति और प्रगति से भरे भविष्य की कामना की। साथ ही स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के लिए राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को धन्यवाद दिया। जेलेंस्की ने शुक्रवार (15 अगस्त) को भारत को उसके स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं दी थीं। इस दौरान जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रूस के साथ युद्ध समाप्त करने के प्रयासों में भारत अपना योगदान देगा।
यह भी पढ़ें: बोको हरम का दोजख़! नाइजीरिया में नर्क की जिंदगी जीने को मजबूर लोग
पीएम मोदी का संदेश
पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'राष्ट्रपति जेलेंस्की, आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मैं भारत तथा यूक्रेन के बीच और भी घनिष्ठ संबंध बनाने की संयुक्त प्रतिबद्धता को बहुत महत्व देता हूं। हम यूक्रेन के अपने मित्रों के लिए शांति, प्रगति और समृद्धि से भरे भविष्य की कामना करते हैं।'
वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के स्वतंत्रता दिवस संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने कहा, 'भारत-इजरायल मित्रता निरंतर फलती-फूलती रहे... दोनों देश इस रिश्ते को और मजबूत तथा गहरा बनाएं, जिससे हमारे लोगों को शांति, विकास और सुरक्षा मिले।'
यह भी पढ़ें: पुतिन से मुलाकात से पहले ट्रंप की नई धमकी, क्यों टिकी भारत की निगाह?
जयशंकर ने ब्रिटेन से बात की
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी अपने एक्स पर ट्वीट करके यूक्रेन में शांति कायम करने के लिए भारत की कोशिशों की जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर कहा, 'ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से बातचीत हुई। मैं इसकी सराहना करता हूं। हमारी चर्चा में यूक्रेन के हालिया घटनाक्रम और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।'
ट्रंप-पुतिन की अलास्का में मुलाकात
इससे पहले यूक्रेन में शांति बहाल करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में मुलाकात हुई। हालांकि, यह मुलाकात बेनतीजा रही। अलास्का का शिखर सम्मेलन का कोई नतीजा नहीं निकला। दोनों नेताओं के बीच करीब 3 घंटे तक बैठक चली लेकिन कोई यूक्रेन में शांति पर बात नहीं बन पाई। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को अब भी उम्मीद है कि उनके समर्थन में डोनाल्ड ट्रंप, कोई चाल चलेंगे और उनके देश में शांति बहाल हो पाएगी।
इसके अलावा वोलोदिमीर जेलेंस्की अपने देश में शांति बहाल करवाने के लिए भारत की तरफ भी देख रहे हैं। जेलेंस्की को लगता है कि भारत के रूस से अच्छे रिश्ते हैं, ऐसे में भारत- यूक्रेन में शांति बहाली के लिए कुछ काम आ सकता है।