logo

ट्रेंडिंग:

सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कांग्रेस से निलंबित, सीएम पद को लेकर दिया था बयान

पंजाब में कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को पार्टी से निकाल दिया है।

Navjot Kaur Siddhu

नवजोत कौर सिद्धू । Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पंजाब में पूर्व विधायक और क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने सस्पेंड कर दिया है। यह घोषणा राज्य कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने X पर एक पोस्ट में की, जिसमें उन्होंने इस बारे में पार्टी का आधिकारिक पत्र शेयर किया।

 

यह कार्रवाई तब हुई जब शनिवार को उन्होंने यह आरोप लगाकर राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया कि 'जो 500 करोड़ रुपये का सूटकेस देता है, वह मुख्यमंत्री बन जाता है।' उनके इस बयान पर बीजेपी और AAP ने कड़ी आलोचना की। दोनों पार्टियों ने 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस के अंदरूनी कामकाज को लेकर निशाना साधा।

 

 

आज सुबह, सिद्धू ने विवाद को शांत करने की कोशिश की और X पर विस्तार से इसकी सफाई दी, ताकि इस विवाद को रोका जा सके।

सिद्धू ने दी सफाई

अपने बयान में उन्होंने लिखा: 'मुझे यह देखकर झटका लगा कि एक सीधी बात को कैसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया, जिसमें कहा गया था कि हमारी कांग्रेस पार्टी ने हमसे कभी कुछ नहीं मांगा। नवजोत के किसी दूसरी पार्टी से CM चेहरा बनने के बारे में पूछे जाने पर, मैंने कहा था कि हमारे पास CM पद के लिए देने के लिए पैसे नहीं हैं।'

 

नवजोत सिंह सिद्धू की एक्टिव पॉलिटिक्स में वापसी पर एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस उन्हें 2027 के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करती है, तो ही वह दोबारा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास वह ₹500 करोड़ नहीं हैं जो कथित तौर पर उस पद को ‘खरीदने’ के लिए चाहिए।

AAP ने उठाए सवाल

वीकेंड में यह विवाद और गहरा गया, जब AAP नेताओं ने पूछा कि कथित ‘₹500 करोड़ का सूटकेस’ कांग्रेस हाई कमान के लिए था या खास तौर पर राहुल गांधी के लिए। बीजेपी ने उनकी टिप्पणी को पार्टी के अंदर भ्रष्टाचार की ओर इशारा करने वाला ‘कबूलनामा’ बताया।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap