logo

ट्रेंडिंग:

नेता XI vs अभिनेता XI: TB मुक्त भारत के लिए खूब खेले नेता और कलाकार

देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए अभिनेताओं और नेताओं ने एक फ्रेंडली टेस्ट मैच खेला। इस मैच में अभिनेता 11 ने जीत हासिल की लेकिन कप्तान सुनील शेट्टी ने कहा कि टीबी को हराना है।

neta 11 vs abhineta 11

नेता 11 vs अभिनेता 11 मैच के लिए जुटे नेता और अभिनेता, Photo Credit: Sansadflix

'टीबी मुक्त भारत अभियान' को बढ़ावा देने के लिए देश के नेता और अभिनेता शनिवार को क्रिकेट के मैदान पर उतरे। एक तरफ लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर की अगुवाई वाली नेता XI की टीम थी तो दूसरी तरफ सुनील शेट्टी की अगुवाई वाली अभिनेता XI की टीम। मैच में जीत मिली अभिनेता XI की टीम को लेकिन सबने मिलकर संदेश दिया कि टीबी को हराना है। इस मैच के जरिए टीबी के खिलाफ जागरूकता फैलाने के अभियान में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, कई मंत्री, सांसद और अभिनेता भी पहुंचे। मैच भी काफी रोमांचक रहा और दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया। मैच आखिरी ओवर तक चला और आखिर में अभिनेताओं की टीम भारी पड़ी।

 

मैच का उद्घाटन करने पहुंचे महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सभी सांसदों और अभिनेताओं से अपील की कि वे टीबी के खिलाफ जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाएं। अर्जुन रामपाल, जैकी भगनानी, सुप्रिया सुले, अर्जुन कपूर, सोनू सूद और दर्जनों अन्य सितारे भी इस मैच के गवाह बने।

मैच में क्या-क्या हुआ?

 

इस मैच में टॉस जीतने के बाद नेता XI ने पहले बल्लेबाजी चुनी थी। मोहम्मद अजहरुद्दीन के 54 रन और यूसुफ पठान के ताबड़तोड़ 119 रन की बदौलत नेता XI ने 249 रनों का लक्ष्य रखा था। उस वक्त तो लग रहा था कि अभिनेताओं के लिए इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना असंभव होगा। 

 

अभिनेताओं की बैटिंग आई तो उन्होंने विकेट गिरने के बावजूद तेज बैटिंग जारी रखी। सोहेल खान पहले ही ओवर में आउट हो गए थे, उनके बाद कप्तान सुनील शेट्टी को दीपेंदर हुड्डा ने आउट करके अभिनेता XI को मुश्किल में डाल दिया था। हालांकि, साकिब सलीम ने ताबड़तोड़ बैटिंग जारी रखी जिसके चलते अभिनेता XI टीम पूरे समय मैच में बनी रही। आखिर के 4 ओवर में अभिनेता XI को 33 रन चाहिए थे लेकिन उसके 8 विकेट गिर चुके थे। दोनों बल्लेबाजों के टिके रहने के चलते अभिनेता XI ने मैच के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर यह मैच अपने नाम कर लिया।

 

क्या बोले अनुराग ठाकुर?

 

मैच में हार के बावजूद अनुराग ठाकुर काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने इस अभियान के बारे में कहा, 'हमने कहा था कि चौकों-छक्कों की बरसात होगी। जैसे चौके-छक्के बाउंड्री से बाहर गए हैं, वैसे ही हम टीबी को भारत से बाहर फेंकेंगे। टीबी हारेगा और देश जीतेगा। इस मैच में 500 रन बने हैं। यह अपने आप में दिखाता है कितना शानदार प्रदर्शन दोनों ओर से रहा। सबसे बड़ी बात है कि दोनों ने मिलकर कहा है कि टीबी को हराएंगे, देश को जिताएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो सपना है, उसको हम जन-जन तक पहुंचाएंगे, जागरूकता फैलाएंगे। हम सब संकल्प लेकर चले हैं और इसे सिद्ध करके दिखाना है। अगले कुछ वर्षों में भारत से टीबी को खत्म करना है।'

 

अभिनेता 11 के कप्तान सुनील शेट्टी ने कहा, 'अभिनेताओं और नेता साथ खेले और टीबी को हराया। पहले हम नेताओं के बारे में सोचते थे कि सिर्फ कुर्ता-पायजामा पहनते हैं और अपना दिमाग चलाते हैं लेकिन अब देखिए कि वे कितने फिट हैं क्योंकि गेम में फिजिकल फिटनेस जरूरी है। यह नया भारत और नए नेता हैं। सांसद एथलीट हैं और यहां से यही संदेश जाना चाहिए कि टीबी को हराया गया है।'

कौन-कौन खेला?

 

अभिनेता XI की ओर से कप्तान सुनील शेट्टी के अलावा, सोहेल खान, राजा भेरवानी, शबीर अहलूवालिया, समीर कोचर, अनुपम खेर, मुदासिर भट्ट, मनोज तिवारी, नवदीप तोमर, सुदीप किच्च और फ्रेडी दारूवाला जैसे खिलाड़ी खेलते नजर आए।

 

वहीं, नेता XI की ओर से कप्तान अनुराग सिंह ठाकुर के अलावा, पूर्व क्रिकेटर और अब सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन और यूसुफ पठान, सांसद श्रीकांत शिंदे, लवु श्री कृष्णा, दीपेंदर हुड्डा, गुरमीत हेयर, के सुधाकर, चंद्रशेखर आजाद, कमलेश पासवान आदि खिलीड़ी मैदान में उतरे। मैदान में उतरे इन नेताओं और अभिनेताओं के अलावा कई नेता और अभिनेता मुंबई के MCA क्रिकेट ग्राउंड में इस अभियान का समर्थन करने भी पहुंचे।

 

Related Topic:#Cricket News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap