logo

ट्रेंडिंग:

देश में नए साल का जश्न शुरू, फोटो-वीडियो में देखें लोगों का उत्साह

नए साल 2025 के आगमन को लेकर देशभर में लोग जश्न मना रहे हैं। भारी संख्या में लोग पहाड़ों में आनंद लेने और मंदिरों में दर्शन के लिए परिवार संग पहुंच चुके हैं।

New Year 2025 celebrations

भारत में नए साल का जश्न शुरू। Source- PTI

दुनिया के कई देशों में नए साल 2025 का आगमन हो गया है। न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, जापान, दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया में भी नए साल का आगमन हो चुके है। मगर, अपने देश भारत में लोग नए साल के आने से कुछ ही घंटों पर जश्न में डूबे हैं। लोग मंदिरों और धार्मिक स्थलों में जाकर नए साल के बेहतर गुजरने की कामना कर रहे हैं।

वहीं, युवा संगीत की धुनों पर थिरक रहे हैं तो कई अपने दोस्तों और परिवार के साथ नए साल का स्वागत करने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच भारत के कोने-कोने से नए साल का जश्न मनाने की फोटो और वीडियो सामने आ रही हैं। आईए देखते है नए साल 2025 के आगमन से पहले जश्न की तस्वीरें...   

2024 की आखिरी शाम के नजारे

 

आज मंगलवार यानी 31 दिसंबर 2024 की आखिरी शाम थी। इस मौके पर जम्मू के उधमपुर, राजस्थान के उदयपुर, केरल के तिरुवनंतपुरम और तमिलनाडु के मदुरै से सूर्यास्त की तस्वीरें सामने आईं। अरुलमिगु मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर से 2024 के अंतिम सूर्यास्त के ड्रोन दृश्य को साफ तौर पर देखा जा सकता है।

लाखों की संख्या में लोग शिमला, मनाली, नैनीताल, मसूरी, धर्मशाला, कसौली, श्रीनगर, कसौल आदि हिल स्टेशन और गोवा जैसी जगहों पर जाकर नया साल मना रहे हैं। हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ देखी जा सकती है। 

 

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर साल 2024 की अंतिम गंगा आरती की गई।

उत्तर प्रदेश के मथुरा में नए साल की पूर्व संध्या पर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।

उत्तराखंड के मसूरी में नए साल 2025 की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं।

पुंछ में भारी बर्फबारी के बीच 10,000 फीट की ऊंचाई पर तैनात डोडा बटालियन के जवानों ने सभी को नए साल 2025 की शुभकामनाएं दीं। जवानों ने नियंत्रण रेखा और आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों में अत्याधुनिक उपकरणों का प्रदर्शन भी किया।

Related Topic:#New Year 2025

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap