दिल्ली में 20 हजार... मुंबई में 2184 इंस्पेक्टर नए साल पर होंगे तैनात
दिल्ली पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम की घोषणा की है। पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के करीब 20 हजार जवानों को तैनात किया है।

2024 का आखिरी दिन आज, नए साल पर देशभर में जोर-शोर से तैयारियां। (तस्वीर-Meta AI)
नए साल 2025 को आने में अब बस कुछ घंटे ही शेष हैं। नए साल का जश्न मनाने के लिए समूची दुनिया के साथ में अपना देश भारत भी तैयार है। लोग जोर-शोर से नए साल का स्वागत करने के लिए इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में कई राज्यों की सरकारें और शहरों की पुलिस नए साल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंध रखने के लिए कदम उठाए हैं।
दिल्ली पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम की घोषणा की है। पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के करीब 20 हजार जवानों को तैनात किया है। अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में भी तैनाती बढ़ा दी है।
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाम
पुलिस ने बताया कि गुंडागर्दी और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाम लगाने के मकसद से यातायात पुलिस और अर्धसैनिक बलों सहित करीब 20 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटी दिल्ली यहां राजस्थान के भी करीब है और इन तीनों राज्यों से बड़ी संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए राजधानी आते हैं।
दो जोन में बांटी गई व्यवस्था
नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला ने कहा कि अलग-अलग क्लबों, होटलों, रेस्तरां, पब, मॉल, भोजनालयों और पार्कों में बड़ी भीड़ एकत्र होने की संभावना है और कनॉट प्लेस/कनॉट सर्कल, खान मार्केट, द ललित, इंपीरियल, पार्क, रॉयल प्लाजा, शांगरी-ला, ली मेरिडियन, ताज महल, ताज विवांता, मेट्रोपॉलिटन, क्लैरिजेस, अशोका, सम्राट, आईटीसी मौर्य एवं ताज पैलेस, इंडिया गेट, ‘सी’ हेक्सागन और कर्तव्य पथ समेत मंदिरों एवं गुरुद्वारों सहित पांच सितारा होटलों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। डीसीपी ने बताया कि दो जोन में बांटी गई व्यवस्था का पूरा पर्यवेक्षण डीसीपी नई दिल्ली द्वारा किया जाएगा।
डीसीपी ने कहा, 'जोन-ए की निगरानी संसद मार्ग और कनॉट प्लेस जैसे स्थानों पर अतिरिक्त डीसीपी-1 द्वारा की जाएगी और जोन-बी की निगरानी चाणक्य पुरी, बाराखंभा रोड तथा तुगलक रोड जैसे स्थानों पर अतिरिक्त डीसीपी-2 द्वारा की जाएगी। वहां चार एसीपी, 23 इंस्पेक्टर, 648 पुलिस कर्मचारी, 100 होमगार्ड, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 11 कंपनियां तैनात की जाएगी।'
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन होगा बंद
पुलिस ने बताया कि दो एंबुलेंस वैन, दमकल की दो गाड़ियां, जेल वैन दो, बम निरोधक दस्ते की दो टीम, 28 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, एसडब्ल्यूएटी की दो टीम, पराक्रम वाहनों की तीन टीम, 33 एमपीवी, 30 मोटरसाइकिल गश्ती दल, 43 पैदल गश्ती दल, 29 सीमा चौकियां, पार्किंग स्थलों पर 30 वाहन जांच दल, सादे कपड़ों में सात निगरानी दल और पांच गिरफ्तारी दल तैनात किए जाएंगे। पुलिस के मुताबिक, 31 दिसंबर को शाम सात बजे से कनॉट प्लेस की ओर जाने वाली बसों का मार्ग बदल दिया जाएगा और रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के निकास द्वार बंद कर दिए जाएंगे।
वहीं, दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर सात एसीपी, 38 इंस्पेक्टर, 329 उप निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षक, 161 महिला कर्मियों को तैनात किया जाएगा। यातायात व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) डीके गुप्ता ने कहा कि रात आठ बजे के बाद कनॉट प्लेस में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए स्टिकर वितरित किए गए हैं और कनॉट प्लेस पर 10 स्थानों पर वाहनों के साथ प्रवेश पर रोक लगाई गई है।
नोएडा पुलिस भी अलर्ट पर
इसके अलावा नए साल में कोई व्यवधान ना आए इसके लिए दिल्ली के अलावा एनसीआर में भी पुलिस अलर्ट पर रहेगी। नोएडा पुलिस ने कहा है कि बाजार, मॉल और क्लब और भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। पुलिस निगरानी करने के लिए सीसीटीवी और ड्रोन से मॉनिट्रिंग करेगी। पुलिस ने कहा है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती की जाएगी।
गुरुग्राम-फरीदाबाद सुरक्षा व्यवस्था टाइट
गुरुग्राम पुलिस ने नए साल के मौके पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी शहर में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। यह कदम नए साल 2025 के जश्न के दौरान सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए उठाया गया है। साथ ही फरीदाबाद में भी नए साल के जश्न पर पुलिस हाई अलर्ट पर रहेगी। शहर की सुरक्षा में दो हजार जवान रहेंगे तैनात और 40 से ज्यादा स्पेशल नाके बनाए गए हैं।
मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था
मुंबई में भी नए साल के जश्न के दौरान लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए पुलिस ने कड़ा बंदोबस्त किया है। 31 दिसंबर को होने वाली न्यू ईयर पार्टी को देखते हुए शहर में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। शहर के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस बल के भारी बंदोबस्त के साथ-साथ कई अन्य टीमों को भी तैनात किया जाएगा।
मुंबई में 8 एडिशनल कमिश्नर, 29 डीसीपी, 53 असिस्टेंट कमिश्नर, 2184 इंस्पेक्टर और 12048 कॉस्टेबल को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा एसआरपीएफ की प्लाटून, QRT टीम, BDDS टीम, आरसीपी प्लाटून और होमगार्ड भी अलग-अलग इलाकों में तैनात रहेंगे। पुलिस भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पेट्रोलिंग करेगी।
बेंगलुरु शहर को लेकर सरकार अलर्ट
उधर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि नए साल के जश्न के मद्देनजर हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की गई हैं। ताकि बेंगलुरु शहर और पूरे राज्य में कोई अप्रिय घटना न घटे। उन्होंने लोगों से किसी भी अप्रिय घटना में शामिल नहीं होने की अपील भी की।
उन्होंने कहा, 'बेंगलुरू शहर और पूरे राज्य में कोई अप्रिय घटना न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं। हमने उन लोगों को भी चेतावनी दी है जो गड़बड़ी पैदा करना चाहते हैं और साथ ही हमने व्यापक तैयारियां भी की हैं। हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे किसी भी अप्रिय घटना में शामिल न हों। नए साल का जश्न खुशी से मनाएं। आपका नया साल बहुत खुशहाल हो।'
शहर भर में 1000 से अधिक कैमरे लगे
इस बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कहा कि सभी विभागों द्वारा शहर भर में 1000 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी तरह का उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'कानून व्यवस्था को बनाए रखा जाएगा। सभी विभागों द्वारा 1000 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं। हमें बहुत सतर्क रहना चाहिए। बेंगलुरु की छवि बहुत महत्वपूर्ण है और यदि कोई उपद्रव किया जाता है तो पुलिस द्वारा आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा।'
नशीली दवाओं से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखेंगे
बेंगलुरु पुलिस ने शहर में नए साल के समारोह के लिए बड़े पैमाने पर प्रबंध किए हैं। साथ ही सार्वजनिक सुरक्षा और ट्रैफिक का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वरिष्ठ अधिकारियों, नागरिक सुरक्षा कर्मचारियों और अन्य लोगों सहित कुल 11,830 पुलिस कर्मी शहर में कड़ी निगरानी रखेंगे तथा रेव पार्टियों और नशीली दवाओं से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखेंगे। पुलिस ने कहा कि सरकार ने नए साल का जश्न रात एक बजे तक ही मनाने की अनुमति दी है और जनता को निर्धारित समय सीमा के भीतर ही जश्न मनाने की अनुमति है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap