भुवनेश्वर नगर निगम (BMC) के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू को दफ्तर से घसीटकर पीटने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ा ऐक्शन लिया है। ओडिशा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने पांचों नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। सोमवार को सोशल मीडिया पर अधिकारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ। बीजू जनता दल (BJD) ने घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने वीडियो साझा करते हुए घटना की निंदी की और सीएम मोहन चरण माझी से दोषियों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लेने की मांग की थी।
भाजपा ने इन पर गिराई गाज
- अपरूप नारायण राउत (पार्षद)
- रश्मि रंजन महापात्रा
- देबाशीष प्रधान
- सचिकंत स्वैन
- संजीव मिश्रा
सामूहिक छुट्टी पर नहीं जाएगा ओएएस संघ
मारपीट की घटना के खिलाफ ओडिशा प्रशासनिक सेवा (OAS) अधिकारियों के संघ ने सोमवार को सामूहिक छुट्टी पर जाने की बात कही थी। मगर सीएम मोहन चरण माझी से आश्वासन मिलने के बाद संघ ने अपना सामूहिक अवकाश का फैसला स्थगित कर दिया। ओएएस संघ के अध्यक्ष ज्योति रंजन मिश्रा ने कहा, 'सीएम ने संघ को आश्वासन दिया है कि अपराधी और पर्दे के पीछे के लोगों को कानून मुताबिक कड़ी सजा दी जाएगी, चाहे वे कितने ही शक्तिशाली हों। सीएम की अपील पर संघ ने छुट्टी पर नहीं जाने का फैसला किया है।'
अब तक तीन लोगों की गिफ्तारी
ओडिशा पुलिस के मुताबिक सोमवार को भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू को दफ्तर से घसीटकर उनके साथ मारपीट की गई थी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अब तक भाजपा पार्षद जीवन राउत समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
अधिकारियों के साथ ओडिशा सरकार की दो बैठकें
एक अधिकारी के मुताबिक ओडिशा सरकार ने सोमवार रात दो बार ओएएस एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की और उन्हें मनाने की कोशिश की। पहली बैठक में मुख्य सचिव मनोज आहूजा और डीजीपी वाईबी खुरानिया के साथ हुई। इसके बाद अगली बैठक सीएम के साथ हुई। इसमें मुख्य सचिव, डीजीपी, पुलिस आयुक्त और महाधिवक्ता मौजूद रहे। अधिकारी के मुताबिक बैठकों का दौर आधी रात तक चला।
भाजपा पर विपक्ष हमलावर
अतिरिक्त आयुक्त के साथ मारपीट के बाद ओडिशा में विपक्ष भाजपा की सरकार पर हमलावर है। बीजेडी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार की रात ही बीजेडी कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि जब अपने कार्यालय में अधिकारी सुरक्षित नहीं है तो आम जनता सरकार से कैसी कानून व्यवस्था की उम्मीद करें। उधर, घटना के विरोध में भुवनेश्वर में सफाई कर्मचारियों ने अपनी सेवाओं को बंद कर दिया है। उन्होंने सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।