पहलगाम में 26 मासूम लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों के खिलाफ ऐक्शन शुरू हो गया है। इस हमले में शामिल दो आतंकी कश्मीरी भी हैं। प्रशासन ने इन आतंकियों के घर को बुलडोजर से ढहा दिया गया है। बताया यह भी जा रहा है कि एक आतंकी आसिफ शेख के घर पर ब्लास्ट हो गया था। दोनों ही आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे।
इस हमले में शामिल आतंकी आसिफ शेख का घर पुलवामा जिले के त्राल में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आसिफ शेख की घर की तलाशी के दौरान कुछ संदिग्ध चीजें भी मिली थीं। खतरे को भांपते हुए पुलिस तुरंत वहां से निकली लेकिन तब तक ब्लास्ट हो गया। माना जा रहा है कि घर में विस्फोटक रखे होने की वजह से ब्लास्ट हो गया।
आतंकी आसिफ शेख के घर का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घर ब्लास्ट में उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि, इस बारे में अभी बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
वहीं, प्रशासन ने शुक्रवार को आतंकी आदिल थोकर उर्फ आदिल गुरी के घर को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया। आदिल थोकर बिजबेहरा का रहने वाला था।
जांच एजेंसी का मानना है कि आदिल 2018 में पाकिस्तान गया था और वहां लश्कर-ए-तैयबा से ट्रेनिंग ली थी। इसके बाद आदिल भारत लौटा और यहां आतंकी हमले को अंजाम दिया था। आदिल ही था जिसने पर्यटकों पर गोली चलाई थी।
इस बीच NIA ने भी इस हमले की जांच शुरू कर दी है। NIA की टीम पीड़ितों से पूछताछ कर आतंकियों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा हैं। बताया जा रहा है कि हमले के दौरान तीनों आतंकी कोड नेम मूसा, यूनुस और आसिफ इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस ने इन तीनों आतंकियों के ऊपर 20 लाख रुपये का इनाम रखा है।