logo

ट्रेंडिंग:

J&K में पाकिस्तान का फिर ड्रोन अटैक, शाम को हुआ है संघर्ष विराम!

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने थोड़ी देर पहले ही एक्स पर ट्वीट करके कहा है कि श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी गई हैं।

Pakistan drone attack

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान का फिर से हमला। Photo Credit (@OmarAbdullah)

आज शाम भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को सीजफायर की घोषणा कर दी। सीजफायर होने के कुछ घंटों बाद ही जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने थोड़ी देर पहले ही एक्स पर ट्वीट करके कहा है कि श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी गई हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर संघर्ष विराम का क्या हुआ? 
 
इस बीच पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग होने के कारण जम्मू के उधमपुर में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।  पाकिस्तानी सेना फिर से भारत के ऊपर ड्रोन हमला कर रही है। भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोकने के लिए अपने एयर डिफेंस सिस्सटम का इस्तेमाल किया है। उधमपुर के आसमान में लाल धारियां दिखाई देने के साथ में विस्फोटों की आवाज सुनी गई है।

 

श्रीनगर के अलावा जम्मू के उधमपुर, नौशेरा, अखनूर और पूंछ सहित अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर IB और LOC के कई सेक्टर हैवी फायरिंग हो रही है। 

 

 

राजस्थान-पंजाब में ब्लैकआउट लागू 

 

दूसरी तरफ सीजफायर के बाद पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को देखते हुए राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। इसके अलावा पंजाब के फिरोजपुर में भी पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।

 

 

बीएसएफ का एक जवान शहीद

 

पीटीआई की खबर के मुताबिक, जम्मू में पाकिस्तानी गोलाबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया है जबकि सात घायल हो गए हैं। वहीं, गुजरात में भी पाकिस्तान ने ड्रोन अटैक किया है। राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने इसकी जानकारी दी है। संघवी ने कहा, 'कच्छ जिले में कई ड्रोन देखे गए हैं। अब पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू किया जाएगा। कृपया सुरक्षित रहें, घबराएं नहीं।' 

 

बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को युद्धविराम की घोषणा कर दी। भारत के विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके युद्धविराम की घोषणा की। वहीं, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने भी एक्स पर ट्वीट करके कहा कि पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमति जताई है। सबसे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच सीजफायर होने की घोषणा की थी।

 

भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी तथा सैन्य कार्रवाई रोकने का मामला सीधे तौर पर दोनों देशों के बीच सुलझाया गया है। दोनों देशों के DGMO स्तर के अधिकारियों ने एक दूसरे से युद्धविराम को लेकर बात की, जिसके बाद आम सहमति बनी। भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के साथ युद्धविराम की घोषणा कर दी है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap