logo

ट्रेंडिंग:

वार-पलटवार शुरू, छुट्टियां रद्द, डिप्लोमेसी चालू, क्या कर रहा है भारत?

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन भारत के कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है। मगर एयर डिफेंस सिस्टम ने इनको हवा में ही तबाह कर दिया है।

Blackout in Sri Ganganagar

श्री गंगानगर में ब्लैकआउट। Photo Credit: PTI

पाकिस्तान ने गुरुवार की रात देश के कई हिस्सों में मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है। राजस्थान से जम्मू-कश्मीर तक पाकिस्तान भारतीय शहरों को निशाना बना रहा है। पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया है। भारत का एयर डिफेंस सिस्टम पाकिस्तान के मिसाइलों और ड्रोन को न केवल इंटरसेप्ट कर रहा है, बल्कि उनको तबाह करने में भी जुटा है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने रक्षा सूत्रों के मुताबिक जानकारी दी है कि पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में 8 मिसाइलें दागीं। हालांकि सभी को एयर डिफेंस सिस्टम ने रोक दिया।


उधर, राजस्थान के जैसलमेर में भी पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला किया है। यहां धमाके की तेज आवाज सुनी गई। वहीं आसमान में तेज चमकदार रोशनी भी देखी गई। जम्मू संभाग के सांबा, किश्तवाड़, जम्मू और अखनूर में भी पूरी तरह से ब्लैकआउट लगा दिया गया है। यहां सायरन की आवाज सुनी गई है। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू को निशाना बनाकर गोलाबारी शुरू कर दी है। भारत की एयर डिफेंस तोपें जवाबी फायरिंग में जुटी हैं। इस बीच पंजाब के अमृतसर, गुरदासपुर और जालंधर में पूर्ण ब्लैकआउट कर दिया गया है। उधमपुर में भी पाकिस्तान ने हमला किया है। मगर यहां भी ड्रोन मार गिराया गया है। गुजरात के भुज में भी ब्लैकआउउट है। 

 

 

अमेरिका समेत दुनियाभर से बातचीत जारी

पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब के बीच भारत ने यूरोपीय यूनियन (EU) और अमेरिका से बात की है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि आज शाम अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता की गहराई से सराहना करता हूं। सीमा पार आतंकवाद के प्रति भारत की टारगेटेड और संतुलित प्रतिक्रिया को रेखांकित किया। तनाव बढ़ाने के किसी भी प्रयास का दृढ़ता से जवाब दिया जाएगा। उधर, यूरोपीय आयोग के उपाध्यक्ष काजा कालास से भी मौजूदा घटनाक्रम पर बातचीत की गई है। विदेश मंत्री ने उन्हें बताया कि भारत ने अपनी कार्रवाई में संयम बरता है। हालांकि, किसी भी तनाव कड़ा जवाब दिया जाएगा। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी से भी बात की है।

 

 

 

 

हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य स्टेशनों को पाकिस्तान ने मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाया है। हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ। भारतीय सशस्त्र बलों ने खतरे को बेअसर कर दिया है। 

 

 

राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा ने सीमा पर तनाव के बीच मुख्यमंत्री आवास पर उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, डीजी इंटेलिजेंस और एडीजी कानून व्यवस्था मौजूद रहे।

पंजाब में सभी शिक्षण संस्थान बंद

पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को अगले तीन दिनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। उधर, बिहार में भी सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी अगले आदेश तक रदद कर दी गई हैं। अमृतसर में 11 मई को डेरा ब्यास में होने वाले भंडारे को भी सुरक्षा के मद्देनजर रद्द कर दिया गया है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap