पाकिस्तान वास्तविक नियंत्रण रेखा (LoC) के आसपास के इलाकों में भीषण गोलीबारी कर रहा है। कुछ आम भारतीय नागरिक भी इन हमलों में घायल हुआ है। राजौरी, पुंछ और अनंतनाग के सीमा से सटे गांवों में भीषण गोलीबारी पाकिस्तान की तरफ से की जा रही है। भारतीय सेना, अपनी सैन्य चौकियों से तबाही मचा रही है। भारत का एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिवेटेड है, पाकिस्तानी विमानों को बख्शा नहीं जा रहा है।
राजौरी और पुंछ के कई गांव लगातार फायरिंग से दहल रहे हैं। जम्मू और कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में पूरी तरह से ब्लैकआउट की स्थिति है। LoC के पास बसे गावों में स्थितियां तनावपूर्ण हैं। लोगों को बंकर में छिपाया गया है, बाहर न निकलने की हिदायत दी जा रही है। ग्रामीण इलाकों में धमाके की गूंज सुनाई दे रही है।
जम्मू के कई गावों में पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागे गए हैं। मिसाइल अटैक की कोशिश हो रही है। पूरे जम्मू में भी ब्लैकआउट की स्थिति देखने को मिल रही है। पुंछ में सैन्य चौकियों को भी निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है। पूरे जम्मू में देर रात तक सायरन गूंजते रहे। राजौरी का भी हालत ऐसी है।
यह भी पढ़ें: LIVE: ड्रोन-मिसाइल अटैक नाकाम, PAK को मिल रहा भारत का तगड़ा जवाब
साम्बा में भी पाकिस्तान कर रहा फायरिंग
साम्बा इलाके में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश हुई, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। धमाकों से लगातार ये इलाके गूंज रहे हैं। जम्मू में पाकिस्तानी सेना ने हमला करने की कोशिश की, भारतीय चौकियों ने भीषण बमबारी की। भारत ज्यादातर हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
नौशेरा में भी पाकिस्तान की फायरिंग जारी
नौशेरा में पाकिस्तान की ओर से दागे गए ड्रोन को एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है। नौशेरा में जब पाकिस्तान की तरफ से गोलियां बरसाई गईं, जवाब में भारतीय सेना ने भी जमकर गोलीबारी की। उरी सेक्टर में भी पाकिस्तान ने लोगों को निशाना बनाने की कोशिश की थी।
यह भी पढ़ें: कैसा है भारत का एयर डिफेंस सिस्टम, पाक के हमले को कैसे रोक रहा?
पठानकोट सेक्टर में भी पाकिस्तान की एक लड़ाकू विमान को भारतीय सेना ने मार गिराया है। सेना ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।