ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना से बुरी तरह से पिटने के बाद भी पाकिस्तान की अकड़ अभी तक नहीं गई। सीजफायर होने के बाद शुक्रवार को उसने दोबारा भारत को गीदड़ भभकी दी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया था। इसके बाद पाकिस्तान की सेना ने भारत पर हमला किया तो भारतीय वायुसेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। महज 23 मिनट में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के 11 एयरफोर्स पर तबाही मचा दी थी। मगर पाकिस्तान अभी सुधरा नहीं है।
पाकिस्तान ने क्या दी गीदड़ भभकी?
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने अपनी साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, 'पाकिस्तान-भारत के बीच सीजफायर का एलान एक अच्छा कदम है। हम भारत से इसका ईमानदारी से पालन करने की अपील करते हैं।' पाकिस्तान ने अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों से यह सुनिश्चित करने की अपील की है कि भारत आक्रामकता करने से बचे और अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करे। शफकत अली खान अली ने आगे कहा, 'अगर भारत ने दोबारा हमला किया तो पाकिस्तान के पास जवाब देने के अलावा कोई रास्ता नहीं है।'
यह भी पढ़ें: तुलबुल प्रोजेक्ट के लिए CM उमर और महबूबा की बहस, समझिए पूरा विवाद
ट्रंप की इस बात का किया समर्थन
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार देश है और संघर्ष विराम के लिए प्रतिबद्ध है। हम तनाव कम करने और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं। शफकत ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान और भारत के बीच मध्यस्थता करने की ट्रंप की पेशकश का समर्थन किया। मगर भारत पहले ही ट्रंप की पेशकश को खारिज कर चुका है। भारत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ये द्विपक्षीय मामला है। इसमें किसी अन्य देश का दखल मंजूर नहीं है। शफकत अली खान ने आगे कहा कि पाकिस्तान हमेशा बातचीत और शांति बहाली में विश्वास करता है। दोनों देशों के डीजीएमओ 10 मई से ही समय-समय पर बातचीत करते हैं। चरणबद्ध तरीके से तनाव कम करने पर सहमति बनी है।
यह भी पढ़ें: जब नौसेना ने कराची में मचाई तबाही, PAK के खिलाफ 9 ऑपरेशन
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखला गया था पाकिस्तान
पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने सात मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इसमें वायुसेना ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत और पीओके में स्थित नौ आतंकियों ठिकानों पर मिसाइलों से भीषण हमला किया। 100 आतंकियों की मौत के बाद पाकिस्तान भड़क उठा। अगले दिन ही पाकिस्तान की सेना ने भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया। मगर देश के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी को हवा में ही मार गिराया। 9 मई की रात पाकिस्तान ने दोबारा भारत में एक साथ 26 स्थानों पर हमला करने की कोशिश की। जवाब में भारतीय वायुसेना ने 10 मई के तड़के अपना सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरू किया और महज 23 मिनट में पाकिस्तान के 11 एयरबेस पर बड़ी तबाही मचा दी। हमले के बाद पाकिस्तान दुनियाभर में खुद को बचाने की गुहार लगाने लगा। उसी शाम को दोनों देशों के बीच सीजफायर का एलान हो गया।