देश आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से दिए अपने भाषण में युवाओं के लिए प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू करने का ऐलान किया। यह योजना आज से ही लागू हो रही है और इस योजना के तहत प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी पाने वाले नौजवान को 15 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। पीएम विकसित भारत रोजगार योजना 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार के नए मौके देगी। प्रधानमंत्री ने इस योजना की शुरुआत पर देश के युवाओं को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मेरे देश के युवाओं मेरे पास आपके लिए एक खुशखबरी है। आज 15 अगस्त है और आज के दिन ही हम मेरे देश के युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये की योजना हम चालू कर रहे हैं। आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना लागू हो रही है।' बता दें कि इस योजना का मकसद फ्रेशर्स को नौकरी के अवसर देने के लिए लाया गया है।
यह भी पढ़ें-- दीवाली पर मिलेगा 'बहुत बड़ा गिफ्ट', PM मोदी ने GST पर क्या ऐलान किया?
युवाओं को दी बधाई
प्रधानमंत्री ने लाल किले से अपने भाषण में इस योजना के लागू होने पर युवाओं को बधाई भी दी। उन्होंने कहा, 'इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली बार नौकरी पाने वाले युवा को 15 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। जो कंपनियां युवाओं को रोजगार के ज्यादा अवसर देंगी उन्हें भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। पीएम विकसित भारत रोजगार योजना करीब साढ़े तीन करोड़ युवाओं को रोजगार के नए अवसर देगा। इस अवसर पर मैं सभी युवाओं को बधाई देता हूं।'
क्या है यह योजना?
बता दें कि इस योजना को लागू करने की तैयारी मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल के पहले बजट से ही कर रही है। 23 जुलाई 2024 को पेश किए गए यूनियन बजट 2024-25 में इस स्कीम का ऐलान किया था। पहले इस योजना का नाम एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव रखा गया था लेकिन बाद में इसका नाम प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना कर दिया गया।
इस स्कीम से पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को केंद्र सरकार अपनी ओर से 15000 रुपये देगी। फ्रेशर्स को नौकरी देने वाली कंपनियों को भी सरकार 3000 रुपये तक प्रति कर्मचारी देगी। इस स्कीम को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) चलाएगा। इस योजना के लिए 99,446 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।
यह भी पढ़ें-- लाल किले से भाषण देकर PM मोदी ने इंदिरा गांधी का कौनसा रिकॉर्ड तोड़ा?
क्यों लाई गई यह योजना?
विकसित भारत रोजगार योजना का मकसद भारत में ज्यादा से ज्यादा नौकरियां पैदा करना है और फ्रेशर्स को नौकरी का अवसर देना है। प्रधानमंत्री ने बताया कि अगले दो साल में 3.5 करोड़ नई नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें खासकर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर फोकस किया गया है। इस योजना का लाभ 18-35 साल के युवाओं को मिलेगा। लोगों की स्किल्स को बेहतर करने के लिए इस स्कीम को लाया गया है। इस योजना का मकसद अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहे जाने वाले छोटे बिजनेस यानी MSMEs को सपोर्ट करना है।