logo

ट्रेंडिंग:

PM मोदी ने दिल्ली-NCR को दी दो सौगातें, लोगों का सफर हुआ आसान

पीएम नरेंद्र मोदी ने रोहिणी में करीब 11,000 करोड़ रुपये की द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-II (UER-II) का उद्घाटन किया।

Narendra Modi

नरेंद्र मोदी। Photo Credit (@BJP4India)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दो राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया। मोदी रोहिणी में करीब 11,000 करोड़ रुपये की द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-II (UER-II) का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने दिल्ली के रोहिणी में रोड शो भी किया और एक जनसभा को भी संबोधित किया।

 

प्रधानमंत्री मोदी के साथ में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे। यह परियोजनाएं दिल्ली में ट्रैफिक जाम में बड़ी राहत देंगी और कनेक्टिविटी को और मजबूत बनाएंगी। 

 

यह भी पढ़ें: कुत्तों की धरपकड़ से दिल्ली में तूफान, आक्रोश से आंदोलन तक आए लोग

किसानों को विशेष लाभ होगा

पीएम ने कहा, 'एक्सप्रेस वे का नाम द्वारका है, जहां ये कार्यक्रम हो रहा है उस स्थान का नाम रोहिणी है, जन्माष्टमी का उल्लास और संयोग से मैं भी द्वारिकाधीश की भूमि से हूं। पूरा माहौल कृष्णमय हो गया है। थोड़ी देर पहले दिल्ली को द्वारका एक्सप्रेस वे और अर्बन एक्सटेंशन रोड की कनेक्टिविटी मिली है। इससे दिल्ली के, गुरुग्राम के और पूरे NCR के लोगों की सुविधा बढ़ेगी। लोगों का दफ्तर आना-जाना, फैक्ट्री आना-जाना और आसान होगा और सभी का समय बचेगा। हमारे व्यापारी, कारोबारी और किसानों को विशेष लाभ होने वाला है।' 

 

 

यह भी पढ़ें: जिन 20 जिलों में यात्रा निकाल रहे राहुल वहां 2020 में क्या हुआ था?

बेहतरीन शहर बनाने का बीड़ा

उन्होंने कहा कि दिल्ली को बेहतरीन शहर बनाने का जो बीड़ा हमने उठाया है, वो लगातार जारी है। द्वारका एक्सप्रेस वे हो या फिर अर्बन एक्सटेंशन रोड, ये दोनों सड़कें शानदार बनी हैं। पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के बाद अब अर्बन एक्सटेंशन रोड से दिल्ली को बहुत मदद मिलने वाली है।

सड़क बनाने में वेस्ट मटेरियल का इस्तेमाल 

पीएम मे कहा कि अर्बन एक्सटेंशन रोड की एक और विशेषता है। ये दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों से मुक्त करने में मदद कर रही है। अर्बन एक्सटेंशन रोड को बनाने में लाखों टन कचरा काम में लाया गया है, यानी कूड़े के पहाड़ को कम करके उनके वेस्ट मटेरियल का इस्तेमाल सड़क बनाने में किया गया है। 

 

 

प्रधानमंत्री ने कहा, 'देश के लोगों ने वोकल फॉर लोकल के मंत्र के साथ खादी को अपनाया। इसी तरह, देश ने मेड इन इंडिया फोन पर भी अपना भरोसा जताया। 11 साल पहले, हम अपनी जरूरत के ज्यादातर फोन आयात करते थे। आज, ज्यादातर भारतीय मेड इन इंडिया फोन का इस्तेमाल करते हैं। हम हर साल 30-35 करोड़ मोबाइल फोन बनाते हैं और उनका निर्यात भी करते हैं। हमारा मेड इन इंडिया, UPI दुनिया का सबसे बड़ा रियल-टाइम डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म बन गया है।'

Related Topic:#Delhi News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap