logo

ट्रेंडिंग:

'आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी', पहलगाम पर बोले मोदी

बिहार दौरे पर पीएम मोदी ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी।

pm modi

प्रधानमंत्री मोदी। (Photo Credit: X@bjp4india)

बिहार के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों को साफ और कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि उन्हें उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों को अब मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है और उन्हें उनकी सजा मिलकर रहेगी।


बिहार के मधुबनी में कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा, '22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा है। उससे पूरा देश व्यथित है। कोटी-कोटि देशवासी दुखित है। सभी पीड़ित परिवारों के इस दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। जिन परिवारजनों का अभी इलाज चल रहा है, वे जल्द स्वस्थ हों। इसके लिए भी सरकार हर प्रयास कर रही है।'

 

यह भी पढ़ें-- 3887 करोड़ का ट्रेड, अटारी बॉर्डर बंद होने से कारोबार पर कितना असर?

भारत की आत्मा पर हमलाः मोदी

उन्होंने कहा, 'इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई खोया, किसी ने अपना जीवनसाथी खोया है। उनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़ बोलता था, कोई मराठी था, कोई ओड़िया था, कोई गुजराती था, कोई यहां बिहार का लाल था। आज उन सभी की मृत्यु पर करगिल से कन्याकुमारी तक हमारा दुख एक जैसा है। हमारा आक्रोश एक जैसा है।'

 


पीएम मोदी आगे कहा, 'यह हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है। देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं, जिन्होंने ये हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। उन्हें सजा मिलकर रहेगी।'

 

यह भी पढ़ें-- पाकिस्तान को मिलने वाला पानी तुरंत रुकेगा? सिंधु जल संधि की पूरी कहानी

मिट्टी में मिलाने का समय आ गया हैः मोदी

पहलगाम अटैक पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।'

 


उन्होंने आगे कहा, 'आज बिहार की मिट्टी से मैं पूरी दुनिया से कहना चाहता हूं कि भारत आतंकियों और उनके आकाओं की पहचान करेगा और उन्हें सजा देगा। हम इस पृथ्वी की कोने-कोन तक उनका पीछा करेंगे। भारत की इच्छाशक्ति को आतंकवाद से कभी नहीं तोड़ा जा सकता। आतंकवाद को बिना सजा दिए नहीं छोड़ा जा सकता।'


पीएम मोदी ने कहा कि पीड़ितों को इंसाफ जरूर मिलेगा। इस दौरान उन्होंने दुनियाभर के नेताओं का शुक्रिया अदा भी किया। पीएम मोदी ने कहा, 'शांति और सुरक्षा तेज विकास की सबसे बड़ी जरूरत है। विकसित भारत के लिए विकसित बिहार जरूरी है. बिहार में विकास हो और विकास का लाभ जहां हर वर्ग, हर क्षेत्र तक पहुंच ये हम सभी का प्रयास है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap