लोकसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जाहिर की। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने उत्तर भारत में बढ़ते प्रदूषण को नेशनल इमरजेंसी बताया।
राहुल ने अपने पोस्ट में लिखा, 'उत्तर भारत में प्रदूषण नेशनल इमरजेंसी है। यह एक पब्लिक हेल्थ क्राइसिस है। जो हमारे बच्चों का भविष्य छीन रहा है। बुजुर्गों का दम घोंट रहा है। एक पर्यावरणीय और आर्थिक आपदा जो अनगिनत लोगों की जिंदगी बर्बाद कर रहा है।'राहुल गांधी ने एक्स पर पर्यावरणविद् विमलेंदु झा के साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो एक्स पर साझा कर यह बात लिखी।
राहुल गांधी ने वायु प्रदूषण पर क्या कहा?
बता दें कि उत्तर भारत के कई शहर, खासकर दिल्ली और उसके आसपास के शहर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद पिछले कुछ हफ्तों से गंभीर वायु प्रदूषण से जूझ रहे हैं। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि वायु प्रदूषण के कारण सबसे ज्यादा गरीब लोग पीड़ित हैं, जो अपने आसपास की जहरीली हवा से बच नहीं पाते हैं। उन्होंने कहा कि जहरीली हवा पर्यटन और वैश्विक प्रतिष्ठा में भी गिरावट ला रही है।
पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'परिवार स्वच्छ हवा के लिए तरस रहे हैं, बच्चे बीमार पड़ रहे हैं और लाखों लोगों की जान जा रही है। पर्यटन में गिरावट आ रही है और हमारी वैश्विक प्रतिष्ठा खत्म हो रही है। प्रदूषण का बादल सैकड़ों किलोमीटर तक फैला हुआ है। इसे साफ करने के लिए सरकारों, कंपनियों, विशेषज्ञों और नागरिकों की ओर से बड़े बदलाव और निर्णायक कार्रवाई की आवश्यकता होगी। हमें राजनीतिक दोषारोपण की नहीं, बल्कि सामूहिक राष्ट्रीय प्रतिक्रिया की आवश्यकता है।'
'गले में खराश याद आ जाएगा'
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने यह भी कहा कि जैसे ही संसद कुछ दिनों में शीतकालीन सत्र के लिए बुलाई जाएगी, सांसदों को उनकी चिढ़ भरी आंखों और गले में खराश से संकट की याद आ जाएगी। गांधी ने कहा, 'यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम एक साथ आएं और चर्चा करें कि भारत इस संकट को हमेशा के लिए कैसे समाप्त कर सकता है।' दिल्ली का AQI लगातार छह दिन गंभीर दर्ज किया गया है। बढ़ते प्रदूषण के देखते हुए दिल्ली में अधिकारियों को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत चरण IV प्रतिबंध लागू कर दिया गया है।