मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की हत्या की पहेली अभी तक अनसुलझी है। पुलिस पत्नी की तलाश में जुटी है। पत्नी के साथ हनीमून में मेघालय पहुंचे राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी 23 मई से लापता थे। पुलिस ने 2 जून को राजा रघुवंशी का शव बरामद कर लिया है। हाथ में बने टैटू से राजा की पहचान की गई। अब इस मामले में नया एंगल सामने आया है। राजा के परिवार को सोनम का वॉयस मैसेज मिला है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक राजा रघुवंशी की मां को बहू सोनम रघुवंशी का आखिरी वॉयस मैसेज मिला। यह मैसेज लापता होने वाले दिन का है। रिकॉर्डिंग में ऐसा लग रहा है कि सोनम की सांस फूल रही है। वह कह रही है कि झरने की ओर जा रही है। उसने अपना उपवास न तोड़ने की भी बात कही। इसके बाद कॉल अचानक समाप्त हो गई।
यह भी पढ़ें: TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने BJD नेता पिनाकी मिश्रा से की शादी
सीबीआई जांच की उठी मांग
राजा रघुवंशी के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग उठाई है। उधर, मेघालय पुलिस की स्पेशल जांच टीम (SIT) प्रकरण की जांच में जुटी है। अधिकारियों के मुताबिक राजा रघुवंशी का शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के चेरापूंजी में झरने के पास गहरी खाई में मिला। उधर, राजा के घरवालों ने अपने आवास पर एक बैनर टांगा है। बता दें कि 29 वर्षीय राजा रघुवंशी इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी थे। 11 मई को राजा और सोनम की शादी हुई थी। 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघायल गए थे।
बैनर में लिखा, 'राजा की आत्मा केंद्र और प्रदेश सरकार से कह रही है कि मैं मरा नहीं हूं, मुझे मारा गया है। सीबीआई को जांच करनी चाहिए।'
नोंग्रियाट गांव से लापता हुए थे दोनों
मेघालय के अधिकारियों के मुताबिक राजा और सोनम 23 मई को नोंग्रियाट गांव में गेस्ट हाउस से निकले थे। इसके कुछ घंटों बाद ही दोनों लापता हो गए। नोंग्रियाट गांव से लगभग 20 किमी दूर राजा का शव मिला है। 22 मई को दोनों किराये के स्कूटर से मावलखियाट गांव पहुंचे। यहां अपना स्कूटर पार्क किया और लगभग 3000 से सीढ़ियां उतरकर नोंग्रियाट गांव में बने ‘लिविंग रूट्स’ पुल देखने पहुंचे। यहां एक होमस्टे में रात बिताई और अगली सुबह वहां से निकल गए। पुलिस के मुताबिक राजा का स्कूटर 24 मई को शिलांग से सोहरा जाने वाली सड़क पर एक कैफे के बाहर मिला है।
यह भी पढ़ें: रोते हुए बोले शिवकुमार, 'मैं लिस्ट बनाऊंगा कितनी लाशों पर राजनीति हुई'
खून से सना चाकू और एक कोट मिला
मेघालय पुलिस को खून से सना एक चाकू और काला फील्ड कोट मिला है। कोट पर दाग हैं। अब जांच यह की जा रही है कि ये दाग खून के हैं या किसी अन्य चीज के। पुलिस का मानना है कि चाकू का इस्तेमाल राजा की हत्या में किया गया है। इस बीच, मेघायल के सीएम कॉनराड के संगमा ने कहा कि सरकार राजा के हत्यारों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्हें सजा मिलेगी। सीबीआई जांच की मांग पर सरकार उचित निर्णय लेगी।
परिवार ने अगवा करने की जताई आशंका
परिवार का मानना है कि लूट के इरादे से राजा और उनकी पत्नी सोनम को अगवा किया गया है। राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने कहा, "हम चाहते हैं कि मेरे भाई की हत्या और बहू सोनम के लापता होने की सीबीआई जांच हो। ऐसा नहीं होने पर हम धरना देंगे। मेरे भाई का बटुआ, सोने की चेन और अंगूठी भी गायब है। लूट के इरादे दोनों को अगवा किया गया है।"