logo

ट्रेंडिंग:

'PAK के परमाणु हथियारों को निगरानी में ले IAEA', J&K में बोले राजनाथ

जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) की निगरानी में लाया जाना चाहिए।

Rajnath singh on Pakistan nuclear weapon

राजनाथ सिंह, Photo Credit: PTI

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को श्रीनगर के बदामी बाग कैंट में भारतीय सैनिकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जैसे 'गैर-जिम्मेदार और दुष्ट राष्ट्र' के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) से पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अपनी निगरानी में लेने का आग्रह किया। राजनाथ सिंह का यह बयान हाल के भारत-पाकिस्तान सैन्य तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद आया, जिसमें भारत ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए थे।

 

राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं पूरे विश्व से पूछता हूं कि क्या इस तरह के गैर-जिम्मेदार राष्ट्र के पास परमाणु हथियार सुरक्षित हैं? मैं मानता हूं कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को IAEA की निगरानी में रखा जाना चाहिए।'

 

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के 'डेडलाइन' वाले फैसले पर राष्ट्रपति ने पूछे 14 सवाल

'पाकिस्तान कभी नहीं भूल पाएगा'

जवानों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने आगे कहा, 'पहलगाम हमले के बाद हमारे जम्मू-कश्मीर की जनता ने पूरी एकजुटता के साथ और पाकिस्तान और साथ ही साथ आतंकवादियों के प्रति अपने गुस्से का इजहार किया है, मैं जम्मू-कश्मीर की जनता का भी अभिनंदन करता हूं। मेरे साथियो, आपकी उस ऊर्जा को महसूस करने आया हूं, जिसने दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर दिया है। आपने जिस तरह से सीमा के उस पार पाकिस्तानी की चौकियों और बंकरों को ध्वस्त किया, मैं समझता हूं कि दुश्मन उसे कभी भूल नहीं सकता है।'

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap