रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को श्रीनगर के बदामी बाग कैंट में भारतीय सैनिकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जैसे 'गैर-जिम्मेदार और दुष्ट राष्ट्र' के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) से पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अपनी निगरानी में लेने का आग्रह किया। राजनाथ सिंह का यह बयान हाल के भारत-पाकिस्तान सैन्य तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद आया, जिसमें भारत ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए थे।
राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं पूरे विश्व से पूछता हूं कि क्या इस तरह के गैर-जिम्मेदार राष्ट्र के पास परमाणु हथियार सुरक्षित हैं? मैं मानता हूं कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को IAEA की निगरानी में रखा जाना चाहिए।'
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के 'डेडलाइन' वाले फैसले पर राष्ट्रपति ने पूछे 14 सवाल
'पाकिस्तान कभी नहीं भूल पाएगा'
जवानों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने आगे कहा, 'पहलगाम हमले के बाद हमारे जम्मू-कश्मीर की जनता ने पूरी एकजुटता के साथ और पाकिस्तान और साथ ही साथ आतंकवादियों के प्रति अपने गुस्से का इजहार किया है, मैं जम्मू-कश्मीर की जनता का भी अभिनंदन करता हूं। मेरे साथियो, आपकी उस ऊर्जा को महसूस करने आया हूं, जिसने दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर दिया है। आपने जिस तरह से सीमा के उस पार पाकिस्तानी की चौकियों और बंकरों को ध्वस्त किया, मैं समझता हूं कि दुश्मन उसे कभी भूल नहीं सकता है।'