सागर धनखड़ हत्याकांड में जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली हाईकोर्ट ने सुशील कुमार को जमानत दे दी है।
सागर धनखड़ हत्याकांड में सुशील कुमार मई 2021 से जेल में बंद थे। इससे पहले जुलाई 2023 में घुटने की सर्जरी के लिए 7 दिन की अंतरिम जमानत मिली थी।
अब कैसे मिली जमानत?
सुशील कुमार के वकील आरएस मलिक ने बताया कि उनके खिलाफ एक भी सबूत पेश नहीं किया गया था, इसलिए कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी।
मलिक ने बताया, 'साढ़े तीन साल से जेल में हैं। सारे गवाहों के बयान दर्ज हो गए हैं। उनके खिलाफ अभी तक कोई सबूत भी नहीं मिला है। इन सबको देखते हुए कोर्ट ने जमानत दे दी है।' उन्होंने ये भी बताया कि अब तक सिर्फ 31 गवाहों के बयान ही दर्ज हुए हैं।
यह भी पढ़ें-- किसी को मियां-पाकिस्तानी कहना अपराध नहीं: सुप्रीम कोर्ट
क्या था सागर धनखड़ हत्याकांड?
4-5 मई 2021 की रात को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सागर धनखड़ की सुशील कुमार और उनके कुछ साथियों ने बुरी तरह डंडे से पिटाई की थी। बाद में अस्पताल में सागर धनखड़ की मौत हो गई थी। 23 मई 2021 को सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था।
इस मामले में दो साल पहले ही पहलवान सुशील कुमार, पहलवान अनिरुद्ध दाहिया समेत 16 के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश और आपराधिक साजिश जैसे आरोप तय हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: रणवीर अलाहबादिया को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी शो शुरू करने की अनुमति
कौन हैं सुशील कुमार?
सुशील कुमार भारत के पहलवान हैं और ओलंपिक में दो इंडीविजुअल मेडल जीतने वाले इकलौते भारतीय हैं। उन्होंने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में 66 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके बाद 2012 के लंदन ओलंपिक में भी सुशील कुमार ने इसी कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता था। इससे पहले 2010 में मॉस्को वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड जीता था।