बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का मुंबई के लिलावती अस्पताल में ईलाज जारी है, मगर उनपर चाकू से हमला करने वाला हमलावर अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मुंबई पुलिस की तीन दर्जन टीमें उसकी तलाश कर रही हैं। इस बीच हमलावर की नई वीडियो फुटेज सामने आई है। वीडियो से पता चला है कि हमलावर दादर में था औ वह एक दुकान से कुछ खरीद रहा है।
मुंबई पुलिस ने दादर के कबूतरखाना इलाके में 'इकरा' नाम की एक मोबाइल दुकान से सीसीटीवी फुटेज बरामद की है। इसी वीडियो में हमलावर दुकान से सामान खरीद रहा है। पुलिस ने बताया है कि हमलावर ने सैफ अली खान के ऊपर जानलेवा हमला करने के बाद इकरा नाम की दुकान से हेडफोन खरीदे थे।
समाचार एजेंसी आईएएनएस ने यह वीडियो जारी किया है। इसमें घटना को अंजाम देने के लगभग छह घंटे बाद सुबह 9 बजे के आसपास हमलावर नीली शर्ट पहने एक बैग लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है।
क्या बोला दुकानदार?
दुकानदार ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'वह (संदिग्ध) मेरी दुकान पर आया और 50 रुपये में एक ईयरफोन खरीदा। उसने मुझे 100 रुपये दिए, मैंने उसे 50 रुपये लौटा दिए और वह दुकान से चला गया। कुछ पुलिस अधिकारी कल (शुक्रवार) दुकान पर आए और सीसीटीवी फुटेज ले गए। उन्होंने उस व्यक्ति (संदिग्ध) के बारे में पूछताछ की। मुझे नहीं पता था कि उसने क्या किया है ।'
चौथा सीसीटीवी फुटेज सामने आया
घर के अंदर सैफ पर हुए हमले के बाद से हमलावर का यह चौथा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इससे पहले जो वीडियो सामने आया था उसमें हमलावर सैफ अली खान की बिल्डिंग की सीढ़ियों पर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा था।

सैफ पर 17 जनवरी को हुआ था हमला
बता दें कि सैफ अली खान पर 17 जनवरी की रात करीब 2.30 बजे हमला हुआ था। बताया जा रहा है कि हमलावर चोरी करने के इरादे से घर में घुसा था। हमलावर ने सैफ के बाएं हाथ, पीठ, गर्दन और सिर पर चाकू से 6 वार किए थे। सैफ पर ये हमला बांद्रा स्थित उनके घर के अंदर हुआ था। पुलिस ने बताया कि हमलावर ने घर में घुसने के लिए उन सीढ़ियों का इस्तेमाल किया, जिन्हें आग लगने की स्थिति में इस्तेमाल किया जाता है।
माना जा रहा है कि आरोपी चोरी करने के इरादे से घर में घुसा था। सैफ के छोटे बेटे जेह की नैनी एलियामा फिलिप ने सबसे पहले हमलावर का सामना किया था। हमलावर ने उनसे 1 करोड़ रुपये मांगे थे। तभी सैफ आ गए और हमलावर ने उनपर हमला कर दिया। CCTV फुटेज में हमलावर बिल्डिंग की सीढ़ियों से ही उतरता दिख रहा है। उसने ब्राउन रंग की टीशर्ट पहनी थी और लाल रंग का गमछा डाला था। पुलिस का मानना है कि वहां से भागने से पहले हमलावर ने कपड़े बदल लिए होंगे।