logo

ट्रेंडिंग:

इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियो डिलीट, समय रैना ने क्या कहा?

इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी वीडियो पेज से हटा दिए गए हैं। मुंबई से लेकर असम तक कई शिकायतें दर्ज की गई हैं। रणवीर अलाहबादिया और समय रैना की कॉमेडी पर नई बहस छिड़ी है।

Indian's Got Latent

इंडियाज गॉट लेटेंट के शो पर आशीष चंचलानी, रणबीर अलाहबादिया और समय रैना। (Photo Credit: Social Media)

कॉमेडियन समय रैना और यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया इन दिनों मुश्किलों में हैं। 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर देशभर में हंगामा बरपा है। समय रैना और रणवीर की खूब ट्रोलिंग हो रही है। कई जगह पुलिस में शिकायतें दी गई हैं, दोनों पर नई पीढ़ी को बिगाड़ने के आरोप लग रहे हैं। एक तबका मानता है कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर ऐसे कंटेंट का बनते रहना, ठीक नहीं है।

इंडियाज गॉट लेटेंट की भाषा को लेकर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं लेकिन युवाओं में यह शो बेहद लोकप्रिय है। ताजा एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने शो में हिस्सा लेने आए एक शख्स से ऐसा सवाल किया था, जिस पर सारा हंगामा शुरू हुआ। उन्होंने माता-पिता के संबंधों से जुड़े कुछ आपत्तिजनक सवाल किए थे, जिसके बाद लोगों ने कड़ी आलोचना की।

देशभर में कई जगह FIR
रणवीर अलाहबादिया, समय रैना और अपूर्वा मुखीजा के खिलाफ देशभर में कई जगहों पर FIR दर्ज की जा चुकी है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूट्यूब को नोटिस भेजा है, वहीं एक बड़ा वर्ग ऐसे कंटेंट पर बैन लगाने की मांग कर रहा है। पूरी बहस नैतिकता के इर्दगिर्द घूम रही है कि ऐसा होना चाहिए या नहीं। बात अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की हो रही है।

यह भी पढ़ें: 'ऐसे लोगों को मारना चाहिए, गधे पर बैठाकर घुमाओ', रणवीर पर भड़के मुकेश

समय रैना ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
समय रैना ने पूरे विवाद पर अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने कहा है, 'जो भी हो रहा है, उसे मैं संभाल नहीं पा रहा हूं। मैंने इंडियाज गॉट लैटेंट के सभी वीडियो अपने चैनल से हटा दिए हैं। मेरा इकलौता मकसद लोगों को हंसाना और उनका मनोरंजना करना था, मैं सभी एजेंसियों का सहयोग करूंगा, जिससे जांच पूरी हो सके।'

ये भी पढ़ें- सलमान खान होंगे 'सनम तेरी कसम 2' का हिस्सा! डॉयरेक्टर ने दिया जवाब


रणवीर अलाहबादिया ने क्या कहा था?

इंडियाज गॉट लैटेंट शो का पूरा विवाद ही रणवीर अलाहबादिया के वायरल सवालों से हुआ है। रणवीर ने पूरे मामले पर माफी मांगते हुए कहा था, 'मेरा बयान ठीक नहीं था। यह मजाकिया भी नहीं था। कॉमेडी में मैं एक्सपर्ट नहीं हूं। सभी से माफी मांग रहा हूं।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap