logo

ट्रेंडिंग:

हर दिन 52 मांओं की मौत; लीला साहू की मांग क्यों वाजिब है?

सीधी की रहने वाली लीला साहू ने सड़क बनवाने की मांग की तो बीजेपी सांसद राकेश मिश्रा ने कहा कि डिलीवरी की डेट बता दीजिए, एक हफ्ते पहले उठवा लेंगे। ऐसे में जानते हैं कि भारत में मातृ मृत्यु दर को लेकर आंकड़े क्या कहते हैं?

leela sahu

लीला साहू। (Photo Credit: Social Media/AI Generated)

मध्य प्रदेश के सीधी से बीजेपी सांसद राकेश मिश्रा से जब गर्भवती महिलाओं ने सड़क बनाने की मांग की तो उन्होंने कहा कि 'डिलीवरी की डेट बता दीजिए, एक हफ्ते पहले उठवा लेंगे' यह मांग लीला साहू नाम की महिला की ओर से की गई थी। लीला साहू ने इस लेकर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'ओ सांसद जी, सड़क बनवा देई'। इसी को लेकर सीधी से सांसद राकेश शर्मा से सवाल किया गया था।

 

दरअसल, सालभर पहले राकेश मिश्रा ने सीधी के खड्डी खुर्द गांव में सड़क बनाने का वादा किया था। सड़क नहीं बनी तो लीला साहू ने एक वीडियो जारी किया।

 

लीला साहू ने कहा, 'जब आप में हिम्मत नहीं थी तो सड़क बनवाने का वादा क्यों किया? आप पहले ही बता देते कि आप में हिम्मत नहीं है तो मैं आपसे बड़े नेताओं से मिलती। नितिन गडकरी से मिलती या नरेंद्र मोदी से मिलती। अर्जी देती तो सुनवाई होती। आपके बस का नहीं था तो आपने वादा क्यों किया?'

लीला साहू को राकेश मिश्रा का बेतुका जवाब!

लीला साहू ने अपने इस वीडियो में सड़क बनवाने की मांग करते हुए कहा, 'मैं गर्भवती हूं। नौवां महीना चल रहा है। कुछ भी करके सड़क बनवाइए। किसी भी समय हमको जरूरत पड़ गई तो हम क्या करेंगे? एंबुलेंस यहां तक न आ पाई तो सबके जिम्मेदार आप होंगे, मैं बता दे रही हूं'

 

 

इस पर जब सीधी से सांसद राकेश मिश्रा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'हमारे पास सुविधाएं हैं। हम व्यवस्था करेंगे। चिंता की क्या बात है। डिलीवरी की एक डेट होती है। हमें तारीख बताइए। उसके एक हफ्ते पहले हम उठवा लेंगे। इच्छा है तो यहां आकर भर्ती हो जाएं। हम सब सुविधाएं देंगे।'

 

उन्होंने कहा कि 'सड़क मैं नहीं बनाता हूं। इंजीनियर सर्वे करता है, कोई ठेकेदार बनाता है। ऐसे में दो-तीन साल तो लग ही जाते हैं'

 

 

बीजेपी सांसद राकेश मिश्रा ने लीला साहू की मांग को सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने का जरिया भी बताया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनसे पहले कांग्रेस के नेता थे, उन्होंने कुछ नहीं किया।

 

यह भी पढ़ें-- लड़ाई म्यांमार की, शरण भारत में, 'मेहमानों' से कितना परेशान मिजोरम?

सड़क और अस्पताल जरूरी

सड़क न होने के कारण समय पर अस्पताल न पहुंच पाने के कारण कितनी मांओं की मौत हो जाती है? इसे लेकर कोई आंकड़ा नहीं है। हालांकि, कई बार ऐसे मामले सामने जरूर आते हैं, जब सड़क न होने या एंबुलेंस के न पहुंच पाने के कारण गर्भवती महिलाओं की मौत हो जाती है।

 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में 2.60 लाख से ज्यादा महिलाओं की मौत प्रेग्नेंसी के दौरान या बच्चे को जन्म देते समय हो गई। WHO का कहना है कि इनमें से ज्यादातर मौतों को रोका जा सकता था।

 

इसी तरह एक स्टडी हुई थी। इसमें बताया गया था कि 2007 से 2014 के बीच जितनी मांओं की मौत हुई थी, उनमें से 51.4% मौतें अस्पतालों या हेल्थ फैसिलिटी में हुई थीवहीं, एक तिहाई यानी 30.2% मौतें घर पर और 8.4% मौतें अस्पताल जाते समय रास्ते में ही हो गई थी

 

यह भी पढ़ें-- म्यांमार से FMR, नॉर्थ ईस्ट की चुनौती और तकरार की वजहें, पूरी कहानी

मातृ मृत्यु दर में नाइजीरिया के बाद भारत

WHO के मुताबिक, भारत में मातृ मृत्यु दर में कमी आई है। हालांकि, अब भी भारत में नाइजीरिया के बाद सबसे ज्यादा मांओं की मौतें हो जाती हैं। मातृ मृत्यु दर तब माना जाता है जब किसी महिला की प्रेग्नेंसी के दौरान या बच्चे को जन्म देने के 42 दिन के भीतर मौत हो जाती है।

 

WHO का कहना है कि हर महिला को प्रेग्नेंसी के दौरान और बाद में कई हफ्तों तक स्वास्थ्य देखभाल की जरूरत होती है। सभी महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान और बाद में स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए, क्योंकि समय पर सहायता और इलाज मिलना मां और बच्चे दोनों के लिए जरूरी है।

 

WHO की रिपोर्ट बताती है कि 2023 में दुनियाभर में 2.60 लाख से ज्यादा मांओं की मौत हो गई थी। सबसे ज्यादा 75 हजार मौतें नाइजीरिया में हुई थीं। दूसरे नंबर पर भारत रहा, जहां 19 हजार माओं की मौत हुई थी। इस हिसाब से देखा जाए तो हर दिन औसतन 52 मांओं की मौत हो जाती है।

 

हालांकि, यह रिपोर्ट यह भी बताती है कि भारत में मातृ मृत्यु दर में काफी कमी आई है। रिपोर्ट की मुताबिक, 2000 ती तुलना में 2023 में मातृ मृत्यु दर काफी घट गई है। साल 2000 में 1 लाख जन्म पर 362 मांओं की मौत हो जाती थी। 2023 में यह घटकर 80 मौतों पर आ गया। यानी, 2023 में हर 1 लाख जन्म पर 80 मांओं की मौत हो जाती है।

 

WHO की रिपोर्ट बताती है कि दुनियाभर में जितनी मांओं की मौत होती है, उनमें से 7.2% मौतें भारत में होती है।

 

Related Topic:#Madhya Pradesh News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap