logo

ट्रेंडिंग:

तिरुपति मंदिर में 54 करोड़ का घोटाला! रेशम की जगह सप्लाई किया पॉलिएस्टर का शॉल

तिरुपति तिरुमला वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पिछले दस साल से रेशम की जगह पॉलीएस्टर का शॉल सप्लाई किया जा रहा था।

tirupati tirumala venkateshwara temple andhra

तिरुपति तिरुमाला वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर । Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुमला वेंकटेश्वर मंदिर को चलाने वाली संस्था तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) में पिछले 10 साल से कथित रूप से एक बड़ा घोटाला चल रहा था। अब यह राज खुल गया है। कथित तौर पर यह घोटाला करीब 54 करोड़ रुपये का है और रेशमी शॉल से जुड़ा है।


बताया जा रहा है कि मंदिर में बड़े दानदाताओं को उपहार में देने और पूजा (वेदाशीर्वचनम) में इस्तेमाल होने वाले शॉल असली रेशम (मलबरी सिल्क) के होने चाहिए थे। लेकिन ठेकेदार ने सस्ता पॉलिएस्टर का कपड़ा सप्लाई किया और बिल असली रेशम का काटा। एक असली रेशमी शॉल की कीमत लगभग 1300 रुपये होती है जबकि पॉलिएस्टर का शॉल सिर्फ 350 रुपये का आता है। इस तरह से बिलिंग तो 1300 रुपये प्रति शॉल के हिसाब से की गई लेकिन उसकी कीमत मात्र 350 रुपये प्रति शॉल ही थी। इस तरह 2015 से 2025 तक दस साल में 54 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान मंदिर को हुआ।

 

यह भी पढ़ें: गोवा क्लब वाले लूथरा ब्रदर्स फरार, क्या प्रत्यर्पण संधि के कारण पकड़े जाएंगे?

जांच में क्या निकला?

TTD के नए चेयरमैन बीआर नायडू को शक हुआ तो उन्होंने आंतरिक विजिलेंस से जांच करवाई। जांच के दौरान सप्लाई किए गए शॉल के नमूने दो लैब में भेजे गए जिनमें एक सेंट्रल सिल्क बोर्ड की लैब भी थी। दोनों लैब की रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया कि ये शॉल 100% पॉलिएस्टर के हैं, रेशम बिल्कुल नहीं हैं। 

 

यह भी बता दें कि असली रेशम की पहचान के लिए जो खास होलोग्राम लगा होता है, वह भी गायब था। सारी सप्लाई एक ही कंपनी ने या फिर उसकी सब्सिडियरी कंपनी ने की थी।

TTD ने क्या ऐक्शन लिया?

 

टीटीडी के सामने जैसे ही यह मामला सामने आया उसने कंपनी के सारे टेंडर कैंसल कर दिए और पूरा मामला  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) को सौंप दिया गया है। अब इस मामले की आपराधिक जांच होगी। चेयरमैन बीआर नायडू ने कहा, 'हमने ACB से पूरी जांच करवाने को कहा है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।'

 

यह भी पढ़ें: कौन हैं बिहार के वे 4 खिलाड़ी, जिन्हें IPL ऑक्शन के लिए किया गया है शॉर्टलिस्ट?

यह पहला घोटाला नहीं

पिछले कुछ समय से तिरुपति मंदिर में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं। इससे पहले लड्डू प्रसादम में मिलावटी घी का मामला भी सामने आया था। इसके अलावा हुंडी (दानपात्र) की गिनती में चोरी का मामला भी सामने आया था। दुनिया के सबसे अमीर मंदिरों में से एक तिरुमला मंदिर में बार-बार ऐसे मामले सामने आने से मंदिर प्रशासन और खरीद की पूरी व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

Related Topic:

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap