logo

ट्रेंडिंग:

'राजा की बॉडी खाई में फिंकवाई और स्कूटी से लौटी सोनम', DIG का दावा

राजा रघुवंशी मामले में शिलांग के डीआईजी डेविस एन मारक ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा है कि पति की लाश को खाई में फेंकने के लिए सोनम ने खुद मदद की।

Sonam Raghuvanshi । Photo Credit: PTI

सोनम रघुवंशी । Photo Credit: PTI

राजा रघुवंशी मर्डर केस में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। शिलांग के डीआईजी डेविस एन आर मारक ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में इस केस के बड़े राज खोले। डीआईजी ने बताया कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने न सिर्फ हत्या की साजिश रची, बल्कि तीन सुपारी किलर्स के साथ मिलकर राजा की लाश को खाई में भी फेंका।

 

पुलिस जांच में पता चला कि हत्या वाले दिन तीन सुपारी किलर्स दो स्कूटी पर आए थे। हत्या के बाद एक स्कूटी पर दो किलर्स और दूसरी पर सोनम और एक किलर सवार होकर क्राइम सीन से 10 किलोमीटर दूर गए। यानी सोनम पूरी तरह हत्यारों के साथ थी और लाश छुपाने में शामिल रही।

हत्या की बात कबूल की

डीआईजी ने बताया कि सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह ने हत्या का गुनाह कबूल कर लिया है। लेकिन जब पूछा गया कि इस हत्या का मास्टरमाइंड कौन है, तो दोनों एक-दूसरे पर इल्जाम लगाने लगे। यह 'ब्लेम गेम' पुलिस के लिए नई मुश्किल बन गया है।

 

पुलिस को अब तक सिर्फ एक मोबाइल फोन मिला है, जबकि सोनम और राजा के पास कुल चार फोन थे। बाकी तीन फोन अभी गायब हैं, जो केस सुलझाने में अहम हो सकते हैं।

एक मोबाइल हुआ रिकवर 

23 मई को शिलांग के सोहरा में राजा की हत्या हुई थी। पुलिस ने 42 सीसीटीवी फुटेज, खून से सनी जैकेट, सोनम का रेनकोट और हत्या के हथियार जैसे सबूत जुटाए हैं। इनके दबाव में सोनम ने कबूल किया कि उसने राज कुशवाह और तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। डीआईजी ने यह भी बताया कि राजा और सोनम को मिलाकर दोनों के पास चार मोबाइल थे जिनमें से अभी एक ही मोबाइल रिकवर हो पाया है, बाकी की तलाश जारी है।

 

पुलिस के मुताबिक, सोनम हनीमून के बहाने राजा को सोहरा के सुनसान इलाके में ले गई। वहां सुपारी किलर्स ने हत्या कर दी। इसके बाद सोनम ने राजा के सोशल मीडिया से दोपहर 2:15 बजे 'सात जन्मों का साथ है' पोस्ट कर जांच को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन सीसीटीवी में सोनम को हत्यारों के साथ क्राइम सीन से 10 किलोमीटर दूर देखा गया।

सभी आरोपी गिरफ्तार

मेघालय पुलिस ने सोनम, राज कुशवाह और तीनों सुपारी किलर्स को गिरफ्तार कर लिया है। सोनम ने 9 जून को गाजीपुर में सरेंडर किया था। शिलांग के एसपी विवेक ने कहा, 'हमारे पास सभी आरोपियों के खिलाफ पक्के सबूत हैं। हम इस साजिश की और गहराई से जांच कर रहे हैं।'

किलर्स को कितना किया पेमेंट

डीआईजी ने कहा कि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि सोनम ने कितना पेमेंट किया था । आगे के इंट्रोडक्शन में इस बात का खुलासा होगा। साथ ही डीआईजी ने कहा भी कहा कि काफी चीजें अभी सामने आनी बाकी हैं, जब सोनम और राज कुशवाह को आमने-सामने लाकर पूछताछ की जाएगी तो और भी बहुत सी बातें सामने आएंगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap