बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर सुर्खियाँ बटोर ली हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ अपने 12 साल पुराने रिश्ते का खुलासा किया, जिसने न केवल बिहार की सियासत बल्कि पूरे देश में हलचल मचा दी है। तेज प्रताप ने फेसबुक पर अनुष्का के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि वे दोनों पिछले 12 साल से एक-दूसरे को प्यार करते हैं और रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, पोस्ट करने के कुछ ही देर बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था।
यह खुलासा तेज प्रताप के निजी जीवन में एक नया अध्याय जोड़ता है, खासकर तब जब उनकी 2018 की शादी और तलाक का मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, और कई लोग यह कयास लगा रहे हैं कि क्या तेज प्रताप और अनुष्का भविष्य में शादी करेंगे।
डिलीट किया था पोस्ट
तेज प्रताप यादव ने अपनी फेसबुक पोस्ट में अनुष्का यादव के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हम लोग पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं। मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कि कैसे कहूं। इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं! आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे।’

यह पोस्ट कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई। हजारों लोगों ने इसे लाइक, शेयर किया और इस पर कमेंट भी किया। लेकिन जल्द ही तेज प्रताप ने पोस्ट डिलीट कर दी, जिससे यह सवाल उठने लगे कि क्या यह खुलासा बिना किसी योजना के किया गया था या कि किसी दबाव के कारण इसे वापस लेना पड़ा। फिर भी, पोस्ट का स्क्रीनशॉट X, व्हाट्सएप और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल गया। X पर #TejPratap और #AnushkaYadav ट्रेंड करने लगे, और यूजर्स ने इस पर मीम्स, जोक्स शेयर करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा, ‘12 साल का रिश्ता छुपा रखा, तेज प्रताप का साहस काबिल-ए-तारीफ है।’
2018 में की थी शादी
2018 में तेज प्रताप की शादी बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई थी। यह शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई थी। लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही तेज प्रताप और ऐश्वर्या के बीच अनबन की खबरें सामने आने लगीं। तेज प्रताप ने ऐश्वर्या पर कई तरह के आरोप लगाते हुए नवंबर 2018 में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी। ऐश्वर्या ने भी लालू परिवार पर उत्पीड़न के आरोप लगाए।