logo

ट्रेंडिंग:

विदेशी छात्रों के लिए लॉन्च हुए दो नए वीज़ा, कैसे मिलेगा?

सरकार ने विदेशी छात्रों के भारत में आकर पढ़ाई करने के लिए दो नए तरह के वीज़ा लॉन्च किए हैं। इसके लिए आवेदकों को सरकार के 'स्टडी इन इंडिया' (एसआईआई) पोर्टल का उपयोग करना होगा।

Representational Image : PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । पीटीआई

भारत ने देश भर के शैक्षणिक संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विदेशी छात्रों के लिए दो विशेष श्रेणी के वीज़ा - 'ई-स्टूडेंट वीज़ा' और 'ई-स्टूडेंट-एक्स वीज़ा' शुरू किए हैं।

 

गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा शुरू किए गए इन वीज़ा के लिए आवेदकों को सरकार के 'स्टडी इन इंडिया' (एसआईआई) पोर्टल का उपयोग करना होगा।

 

'ई-स्टूडेंट वीज़ा' एसआईआई पोर्टल पर पंजीकृत पात्र विदेशी छात्रों के लिए उपलब्ध है, जबकि 'ई-स्टूडेंट-एक्स वीज़ा' ई-स्टूडेंट वीज़ा रखने वालों के आश्रितों के लिए है।

 

एसआईआई पोर्टल भारत में दीर्घकालिक या अल्पकालिक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के इच्छुक अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया को सरल बनाता है।

कैसे करें अप्लाई?

- छात्रों को https://indianvisaonline.gov.in/ पोर्टल के माध्यम से वीज़ा के लिए आवेदन करना होगा, लेकिन उनके आवेदन की प्रामाणिकता SII आईडी का उपयोग करके सत्यापित की जाएगी। छात्रों के लिए SII वेबसाइट के माध्यम से भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों में आवेदन करना अनिवार्य है।


- छात्र एसआईआई पोर्टल पर पंजीकरण करके प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं, जिसमें नाम, देश, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल पता जैसी बुनियादी जानकारी दर्ज करना शामिल है।


- SII के माध्यम से भारत में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक प्रत्येक छात्र के पास एक SII ID होनी चाहिए। यह ID उन्हें अपने डैशबोर्ड को ऐक्सेस करने, अपने कॉलेज और पाठ्यक्रम आवेदनों की स्थिति, वीज़ा प्रसंस्करण और अन्य संबंधित प्रक्रियाओं को ट्रैक करने की अनुमति देगा। SII ID के बिना, छात्र भारत में अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख सकते।


- एडमिशन ऑफर मिलने के बाद स्टूडेंट्स वीज़ा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।


- ई स्टूडेंट वीज़ा रेग्युलर, फुल-टाइम अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी इत्यादि प्रोग्राम के लिए है।


-  स्टूडेंट वीज़ा कोर्स की समय सीमा के मुताबिक पांच सालों के लिए जारी किया जाएगा। भारत में रहते हुए भी इन वीज़ा की समयावधि को बढ़ाया जा सकता है।

क्या है यह प्रोग्राम

स्डडी इन इंडिया (SII) प्रोग्राम शिक्षा मंत्रालय की एक प्रमुख पहल है, जिसे भारत में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक अंतर्राष्ट्रीय छात्रों की मेजबानी के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह कार्यक्रम 600 से अधिक संस्थानों में इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, कृषि, विज्ञान, कला और योग जैसे विशिष्ट क्षेत्रों सहित विभिन्न विषयों में 8,000 से अधिक पाठ्यक्रम में एडमिशन की सुविधा प्रदान करता है।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap