logo

ट्रेंडिंग:

स्वदेशी क्रांति में कूदे गृह मंत्री अमित शाह, जोहो मेल पर बनाया अकाउंट

भारतीय कंपनी जोहो की इन दिनों खूब चर्चा है। उसके उला ब्राउजर और Arattai एप को लोगों को का प्यार खूब मिल रहा है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना ईमेल जोहो मेल में स्विच कर लिया है।

Amit Shah News.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह। ( Photo Credit: PTI)

गूगल के प्रोडक्ट को भारत सरकार ने बाय-बाय बोलना शुरू कर दिया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के बाद देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को अपने ईमेल को जोहो मेल पर स्विच कर लिया है। एक्स पर पोस्ट करके शाह ने इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, 'मेरा नया ईमेल पता amitshah.bjp@zohomail.in है। कृपया मेरे ईमेल पते में हुए बदलाव पर ध्यान दें। भविष्य में मेल के माध्यमे से पत्राचार के लिए कृपया इसी पते का इस्तेमाल करें। 

 

शाह की पोस्ट को जोहो ने साझा किया और अपनी प्रतिक्रिया में लिखा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जहो मेल का उपयोग किए जाने पर हमें अत्यंत गर्व और प्रसन्नता हो रही है। जहो पर आपके विश्वास के लिए हम तहे दिल से आपका आभार व्यक्त करते हैं।

 

 

अमित शाह के एक्स पोस्ट के आखिरी शब्दों ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इसमें उन्होंने लिखा 'Thank you for your kind attention to this matter' इन शब्दों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने एक्स पोस्ट के आखिरी में हमेशा इस्तेमाल करते हैं।

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पोस्ट पर जोहो के सह-संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैं यह पल हमारे उन मेहनती इंजीनियरों को समर्पित करता हूं जिन्होंने जोहो में 20 से अधिक वर्षों तक कड़ी मेहनत की। वे सभी भारत में रहे और इतने वर्षों तक काम किया, क्योंकि उन्हें विश्वास था। उनका विश्वास सही साबित हुआ।

 

 

भारतीय सामान पर अमेरिकी टैरिफ के बाद देशभर में स्वदेशी की लहर तेज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई बार देशवासियों से स्वदेशी उत्पाद अपनाने की अपील कर चुके हैं। कुछ दिन पहले सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी थी कि उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की जगह जोहो के ऑफिस सूट सॉफ्टवेयर पर स्विच किया है। तब अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि मैं जहो पर स्विच कर रहा हूं। यह दस्तावेजों, स्प्रेडशीट और प्रेजेंटेशन के लिए हमारा अपना स्वदेशी प्लेटफॉर्म है।

 

जोहो चेन्नई स्थित एक भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी है। उसके जोहो मेल को गूगल के जीमेल और माइक्रोसॉफ्ट के आउटलुक का प्रतिद्वंद्वी माना जाता हैकंपनी के Arattai एप को व्हाट्सएप और उला ब्राउजर को क्रोम का विकल्प माना जा रहा है। पूरे देश में जोहो के इन प्रोडक्ट की खूब चर्चा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक कामकाज में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और गूगल वर्कस्पेस के स्थान पर जोहो के प्रोडक्ट इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है।

Gmail से Zoho Mail पर कैसे स्विच करें?

अगर आप भी अपने जीमेल को जोहो मेल में स्विच करना चाहते हैं तो नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया दी जा रही है। इसकी मदद से आप आसानी से जीमेल से जोहो मेल पर स्विच कर सकेंगे। 

 

  • सबसे पहले जोहो मेल पर जाएं।
  • बिजनेस और पर्सनल में एक विकल्प चुनें।
  • नाम, यूजरनेम और पासवर्ड चुने।
  • दो बार अपना मोबाइल नंबर भरें।
  • टर्म और कंडीशन विकल्प को चुनें।
  • साइन अप फॉर फ्री पर क्लिक करें।

कैसे डेटा ट्रांसफर करें

  • सबसे पहले जीमेल की सेटिंग पर पहुंचे।
  • सी ऑल सेटिंग पर क्लिक करें।
  • यहां फॉरवर्डिंग और POP/IMAP टैब दिखेगा।
  • इसके बाद Enable IMAP क्लिक करें।
  • इसकी मदद से जोहो आपके जीमेल डेटा तक पहुंच सकेगा।
  • जोहो मेल की सेटिंग पर पहुंचे।
  • इम्पोर्ट/एक्सपोर्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
  • माइग्रेटुइब विजार्ड का इस्तेमाल करें।
  • इससे आपके सभी ईमेल, फोल्डर और कॉन्टैक्ट्स जोहो पर चले जाएंगे।
  • अपने जीमेल सेटिंग्स में जोहो मेल एड्रेस पर फारवर्डिंग शुरू करें।
  • अब अपने नए ईमेल एड्रेस की जानकारी सभी बैंक और सोशल मीडिया पर अपडेट करें।

 

 

 

 

 

Related Topic:#Amit Shah

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap