उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ संशोधन कानून 2025 को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि वक्फ पर हिंसा भड़काने की कोशिश की जा रही है। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को घरों से खींचकर मारा जा रहा है। सीएम योगी डॉ. भीम राव आंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत आयोजित प्रदेश कार्यशाला में बीजेपी नेताओं को रविवार को संबोधित कर रहे थे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'वक्फ को लेकर हिंसा भड़काई जा रही है। मुर्शीदाबाद में तीन हिंदुओं की घर से खींचकर निर्मम हत्या कर दी गई। यह सब कौन हैं, दलित हैं, वंचित हैं, जिन्हें इस जमीन का लाभ मिलने वाला है। यह जमीन राजस्व के रिकॉर्ड में फिर से आएगी तो एक गरीब भी हाईराइज बिल्डिंग का लाभ उठा पाएगा। उसको भी अच्छा फ्लैट मिलेगा।'
यह भी पढ़ें: संगठन 'सरकार' से बड़ा है, BJP ने मान लिया, कांग्रेस कब मानेगी?
'वक्फ के नाम पर हो रही है हिंसा'
सीएम योगी ने कहा, 'दुनिया में हिंदू कहीं भी उत्पीड़ित होगा, मजबूर होकर शरण लेने भारत ही आएगा। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी या टीएमसी जैसे दल इसके बाधक रहे हैं। उन लोगों ने हमेशा दोयम दर्जे का नागरिक बनाने का काम किया है। बीजेपी ने उन्हें नागरिकता दी। वक्फ संशोधन अधिनियम में भी वही हिंसा की जा रही है, अव्यवस्था पैदा करने की कोशिश की जा रही है। धमकी दी जा रही है। इन्हें भय है कि लैंड अगर राजस्व के खाते में आए तो अटल आवासीय योजना आएगी, अस्पताल बनेंगे, सुविधाएं दी जाएंगी, इसलिए ही अव्यवस्था पैदा की जा रही है।'
'वक्फ के नाम पर हड़पी गई जमीन'
सीएम योगी ने कहा, 'आश्चर्य होता है कि यह वही देश है जिसमें वक्फ के नाम पर लाखों एकड़ जमीन कब्जा ली गयी है। उनके पास कोई कागज नहीं, कोई राजस्व का रिकॉर्ड नहीं है और जब से संशोधन विधेयक पारित हुआ और कार्रवाई हो रही है तो इसके लिए हिंसा भड़काई जा रही है।'
'मुर्शीदाबाद में घर से खींचकर हुई हत्या'
सीएम योगी ने कहा, 'पश्चिमी बंगाल के मुर्शिदाबाद में तीन हिंदुओं की उनके घरों से खींचकर हत्या कर दी गयी। ये सब कौन हैं, ये वही दलित, वंचित और गरीब हैं जिसको इस जमीन का सर्वाधिक लाभ मिलने वाला है।'
यह भी पढ़ें: अब ममता बनर्जी ने किया ऐलान, 'बंगाल में नहीं लागू होगा वक्फ कानून'
'देश में दलितों को वंचित किया जा रहा है'
सीएम योगी ने कहा, 'जब तक हम सही तथ्य जनता जनार्दन के सामने नहीं रखेंगे तो जो लोग गुमराह करके अपना राजनीतिक उल्लू सीधा करते रहेंगे और वे लोग इसी प्रकार गुमराह करके, देश में अव्यवस्था पैदा करके दलितों, वंचितों का शोषण करते रहेंगे।'
'बांग्लादेश का हिंदू भुगत रहा है'
सीएम योगी ने कहा, 'पुस्तक में इस बात का जिक्र है कि बाबा साहेब आंबेडकर ने कहा था कि हमारा आदि और अंत एक भारतीय के रूप में रहेगा और दूसरी तरफ योगेन्द्र नाथ मंडल जिन्होंने पाकिस्तान का समर्थन किया और एक वर्ष भी पाकिस्तान में नहीं रह पाये, उस मंडल के कृत्यों की सजा आज भी बांग्लादेश का हिंदू भुगत रहा है।'
यह भी पढ़ेंः वक्फ बिल: समर्थन पर घर में लगाई आग, विरोध पर नजरबंद कर दिया
'बांग्लादेश के हक में नहीं उठाई आवाज'
सीएम योगी ने कहा, 'आप सब जानते हैं कि बांग्लादेश में जो भी हिंदू हैं, वे सभी दलित हैं और उन पर वहां किस तरह का अत्याचार हो रहा है। इस संबंध में कांग्रेस, न समाजवादी पार्टी और न ममता बनर्जी किसी ने भी उनके पक्ष में आवाज नहीं उठायी। उनके पक्ष में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ने आवाज उठाई।'
मुर्शिदाबाद में हुआ क्या है?
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में भड़की हिंसा में 3 लोगों की मौत हुई। इस हिंसा में 15 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। 110 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यहां BSF की तैनाती की गई है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है।