देश के कई राज्यों में तेज बारिश दस्तक देने वाली है। पूर्वोत्तर और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज-तड़क के साथ भीषण बारिश होगी, बिजली भी पड़ने की आशंका है। अगले 5 दिनों के दौरान प्रायद्वीपीय हिस्से में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रह सकती है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 16 मई से लेकर 22 मई तक पश्चिमी राजस्थान में लू चलेगी, 16 और 17 मई को यूपी, जम्मू और कश्मीर, 18 और 19 मई को उत्तरी मध्य प्रदेश में लू चलने की आशंका है।
एक तरफ जहां छत्तीसगढ़, सौराष्ट्र, कच्छ, झारखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसी जगहों पर 60 से 80 किलोमीटर की रफ्तार के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं, दूसरी तरफ पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश हुई है। हिमाचल प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में ओले पड़ सकते हैं। अगले 7 दिनों तक पूर्वोत्तर में बिजली के साथ बारिश और 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। 16 से 21 मई तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें: बेईमान हो रहा है मौसम! सर्दी-गर्मी-बारिश का बदलता पैटर्न क्या कहता है?
पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भारी बारिश
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और त्रिपुरा सहित पूर्वोत्तर भारत में अगले 7 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है गरज-चमक के साथ मौसम में नमी बनी रहेगी। 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। 16-21 मई तक भारी बारिश हो सकती है। असम और मेघालय में 16-18 मई के बीच बारिश हो सकती है, वहीं अरुणाचल में 17 मई को भारी बारिश की चेतावनी है।
दक्षिण में कैसा रहेगा मौसम?
दक्षिण भारत में केरल, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक और तेलंगाना में भी भारी बारिश होगी। 19 से 21 मई के बीच केरल और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट है। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 16 से 17 मई के बीच 50-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल सकती हैं।
उत्तर-पश्चिम में गर्मी की लहर
पश्चिम राजस्थान में 16 से 22 मई तक हीटवेव का कहर जारी रहेगा। तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार कर सकता है। जम्मू-कश्मीर में 16 से 18 मई तक मौसम का मिजाज एक जैसा रहेगा। दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश में 16 से 17 मई तक भीषण गर्मी पड़ेगी, वहीं उत्तरी मध्य प्रदेश में भी 18 से 19 मई तक हीटवेव का असर देखने को मिल सकता है। बिहार और ओडिशा में 16 से 17 मई के बीच गर्म मौसम रह सकता है।
यह भी पढ़ें: सुबह की पॉटी से लेकर रात को सोने तक; कैसे पृथ्वी की सेहत बिगाड़ रहे हम
कहां तक पहुंचा मॉनसून?
दक्षिण-पश्चिम मानसून अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी से होते हुए अगले 2-3 दिनों में दक्षिण अरब सागर, मालदीव, कोमोरिन और मध्य बंगाल की खाड़ी में आगे बढ़ेगा। यह बारिश के मौसम की शुरुआत का संकेत है।
दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में 16 से 19 मई तक आंशिक बादल छाए रहेंगे। 16 से 17 मई को हल्की बारिश हो सकती है। 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। अधिकतम तापमान 39-43 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जो सामान्य से 1-3 डिग्री अधिक है।